मनोज बाजपेयी ने फैंस को दिया सरप्राइज, इस तारीख को दस्तक देगा ‘द फैमिली मैन 3’ का ट्रेलर

0
10

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी ने आखिरकार फैंस की बेकरारी को शांत कर दिया है. उनकी सुपरहिट वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का तीसरा सीजन अब बस कुछ हफ्तों दूर है. प्राइम वीडियो ने मंगलवार को एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें मनोज ने ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान किया है.

बता दें कि ‘द फैमिली मैन’ सीजन 3 का ट्रेलर 7 नवंबर को आएगा, जबकि पूरा सीजन 21 नवंबर 2025 से स्ट्रीमिंग शुरू होगा. यह शो भारत के साथ-साथ दुनिया के 240 देशों में उपलब्ध होगा. फैंस श्रीकांत तिवारी की वापसी के लिए बेताब हैं, जो जासूसी और परिवार के बीच जद्दोजहद में फंसा रहता है.

प्रोमो वीडियो बेहद मजेदार है. इसमें प्राइम वीडियो की टीम सड़क पर आम दर्शकों से पूछती नजर आती है- ‘द फैमिली मैन आपके लिए क्या मायने रखता है?’ लोग भावुक होकर जवाब देते हैं. कोई कहता है, ‘श्रीकांत जैसा जासूस कोई नहीं!’ तो कोई बोला, ‘परिवार और देश की जिम्मेदारी का सही बैलेंस’ सब सीजन 3 में और एक्शन, सस्पेंस और ह्यूमर की उम्मीद जता रहे थे. तभी अचानक मनोज बाजपेयी खुद वहां प्रकट हो जाते हैं. फैंस हैरान रह जाते हैं. कोई चिल्लाता है, ‘अरे ये तो असली श्रीकांत हैं!’

मनोज हंसते हुए कहते हैं, ‘ट्रेलर 7 नवंबर को, सीजन 21 नवंबर को, अब इंतजार खत्म!’ यह सरप्राइज फैंस के लिए त्योहार जैसा था. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.’द फैमिली मैन’ 2019 में रिलीज हुई थी और तुरंत हिट हो गई. मनोज का किरदार श्रीकांत तिवारी – एक मिडिल क्लास आदमी जो दिन में आईटी जॉब करता है और रात में देश की सुरक्षा करता है – दर्शकों के दिलों में बस गया.

पहला सीजन दिल्ली में आतंकवाद पर था, दूसरा तमिलनाडु में विद्रोह पर. अब तीसरे सीजन में क्या ट्विस्ट आएगा? अफवाहें हैं कि कोविड महामारी, चीन सीमा विवाद और साइबर खतरे पर फोकस होगा. समांथा रुथ प्रभु की राजी फिर लौट रही हैं, लेकिन इस बार शायद दुश्मन बनकर. गुल पनाग, शरिब हाशमी, प्रियमणि और नए चेहरे भी होंगे.

डायरेक्टर राज एंड डीके ने कहा है कि यह सीजन अब तक का सबसे बड़ा और इमोशनल होगा. चार साल का लंबा इंतजार फैंस के लिए मुश्किल था. सीजन 2 सितंबर 2021 में आया था. इसके बाद मनोज कई फिल्मों में व्यस्त रहे – ‘गुलमोहर’, ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ और ‘भैया जी’. लेकिन श्रीकांत का जादू अलग है. फैंस ट्विटर पर लिख रहे हैं, ‘श्रीकांत वापस आ रहा है, देश सुरक्षित है!’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here