मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी e-VITARA आने को तैयार, जानें रेंज और फीचर्स से लेकर सबकुछ

इसका केबिन पूरी तरह हाई-टेक है. इसमें दो 10-इंच फ्लोटिंग डिस्प्ले, प्रीमियम इनफिनिटी बाय हरमन साउंड सिस्टम और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी गई है. साथ ही, नेक्स्ट-जेन सुजुकी कनेक्ट के जरिए 60+ स्मार्ट क्लाउड फीचर्स, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और पावर-एडजस्टेबल सीटिंग जैसी प्रीमियम सुविधाएं भी मौजूद हैं.

0
39
Maruti e-Vitara
Maruti e-Vitara

Maruti e Vitara: भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के नए युग की शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के हंसलपुर में मारुति सुजुकी के पहले बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) निर्माण संयंत्र और लिथियम-आयन बैटरी उत्पादन यूनिट का उद्घाटन किया. इस मौके पर कंपनी ने अपनी पहली ग्लोबल इलेक्ट्रिक एसयूवी मारुति e-VITARA को पेश किया, जो न सिर्फ भारतीय बाजार बल्कि यूरोप और जापान जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए भी डिजाइन की गई है. यह कदम भारत को इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण और निर्यात का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर है.

मारुति e-VITARA को भारत की सड़कों के साथ-साथ ग्राहकों की पसंद के अनुसार तैयार किया गया है. इसमें दो बैटरी ऑप्शन हैं. पहला – 49 kWh बैटरी जो 143 PS पावर और 189 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. दूसरी 61 kWh बैटरी जिसमें 174 PS मोटर जुड़ी है.

चार्जिंग तकनीक

यह एसयूवी फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है, जो सिर्फ 50 मिनट में बैटरी को 80% तक चार्ज कर देती है और एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से ज्यादा की रेंज प्रदान करती है.

प्रमुख फीचर्स और सुरक्षा

e-VITARA का साइज 4275 मिमी लंबाई, 1800 मिमी चौड़ाई और 1640 मिमी ऊंचाई के साथ 2700 मिमी व्हीलबेस पर आधारित है. सुरक्षा की बात करें तो इसमें सात एयरबैग, लेवल-2 ड्राइवर असिस्ट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, कोलिजन मिटिगेशन और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं.

इंटीरियर और टेक्नोलॉजी

इसका केबिन पूरी तरह हाई-टेक है. इसमें दो 10-इंच फ्लोटिंग डिस्प्ले, प्रीमियम इनफिनिटी बाय हरमन साउंड सिस्टम और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी गई है. साथ ही, नेक्स्ट-जेन सुजुकी कनेक्ट के जरिए 60+ स्मार्ट क्लाउड फीचर्स, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और पावर-एडजस्टेबल सीटिंग जैसी प्रीमियम सुविधाएं भी मौजूद हैं.

लॉन्च और कीमत

मारुति e-VITARA को सितंबर 2025 में लॉन्च किया जाएगा. इसकी अनुमानित कीमत ₹17 लाख से ₹22.5 लाख के बीच होगी. कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी न सिर्फ भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी प्रतिस्पर्धा करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here