Matthew Breetzke: साउथ अफ्रीका के उभरते हुए सितारे मैथ्यू ब्रीट्जके ने वनडे क्रिकेट में एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने अपने करियर के पहले 4 वनडे मैचों में लगातार 4 अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया. ऐसा करने वाले वह दुनिया के केवल दूसरे बल्लेबाज बने हैं. इससे पहले यह कारनामा भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने 1987 में किया था.
ब्रीट्जके ने अपने वनडे करियर की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है और उनके अंदर भविष्य में बड़ा खिलड़ी बनने की क्षमता दिखाई दे रही है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भी अर्धशतक लगा दिया और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
मैथ्यू ब्रीट्जके की धमाकेदार शुरुआत
मैथ्यू ब्रीट्जके ने इसी साल फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. अपने पहले ही मैच में उन्होंने 150 रनों की शानदार पारी खेलकर सबको हैरान कर दिया. यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा वनडे डेब्यू में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 83 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज के पहले दो मैचों में अर्धशतक लगाया. इस तरह, वह अपने पहले चार वनडे मैचों में लगातार चार बार 50 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए.
सिद्धू के रिकॉर्ड की बराबरी
इससे पहले भारत के नवजोत सिंह सिद्धू ने 1987 के विश्व कप में अपने पहले चार वनडे पारियों में अर्धशतक बनाए थे. सिद्धू ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 73, न्यूजीलैंड के खिलाफ 75, फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 51 और जिम्बाब्वे के खिलाफ 55 रन बनाए थे. हालांकि, सिद्धू अपने करियर के तीसरे वनडे में बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे, जबकि ब्रीट्जके ने अपने सभी चार मैचों में बल्लेबाजी की और हर बार अर्धशतक जड़ा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की टीम शानदार फॉर्म में है. पहले वनडे में उन्होंने 98 रनों से जीत हासिल की थी. दूसरे वनडे में मैके में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और ब्रीट्जके की अगुवाई में एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश की. पहले मैच में उन्होंने 300 के करीब रन बनाए थे और इस बार भी उनकी नजर कुछ ऐसी ही पारी पर थी.