भारत के लिए 10 हजार से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी की वानखेड़े में लगेगी स्टैच्यू, तेंदुलकर-गावस्कर को भी मिल चुका है यह सम्मान

Dilip Vengsarkar: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने बड़ा ऐलान किया है और पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी की प्रतिमा वानखेड़े स्टेडियम में लगने वाली है. बता दें कि इससे पहले भी एमसीए ने पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर की स्टैच्यू इस स्टेडियम में लगाई थी.

0
13
Sachin Tendulkar Sunil Gavaskar
Sachin Tendulkar Sunil Gavaskar

Dilip Vengsarkar: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर को एक विशेष सम्मान देने का ऐलान किया है. MCA ने फैसला किया है कि मुंबई के प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम में दिलीप वेंगसरकर की की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. यह निर्णय 8 अक्टूबर को MCA की शीर्ष बैठक में लिया गया. इससे पहले क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और दिग्गज सुनील गावस्कर की प्रतिमा भी लगाई जा चुकी है.

दिलीप वेंगसरकर का नाम भारतीय क्रिकेट में एक सुनहरे अध्याय की तरह है. उन्होंने अपने करियर में 116 टेस्ट मैच और 129 वनडे खेले. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 6868 रन बनाए, जबकि वनडे में उनके बल्ले से 3508 रन निकले. उनकी शानदार बल्लेबाजी और खेल के प्रति समर्पण ने उन्हें क्रिकेट प्रशंसकों के दिलों में खास जगह दी. वेंगसरकर ने न केवल मैदान पर बल्कि मैदान के बाहर भी क्रिकेट को बढ़ावा देने में योगदान दिया है. वह पहले MCA के उपाध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

MCA का ऐतिहासिक फैसला

MCA ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “हमने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि दिलीप वेंगसरकर की प्रतिमा वानखेड़े स्टेडियम में स्थापित की जाएगी. यह उनके भारतीय और मुंबई क्रिकेट में असाधारण योगदान को सम्मानित करने का हमारा तरीका है.”

MCA के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने इसे एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा, “दिलीप वेंगसरकर को वानखेड़े में प्रतिमा के साथ सम्मान देना मुंबई के सबसे बड़े क्रिकेट आइकन में से एक को श्रद्धांजलि है. यह कदम MCA की क्रिकेट और समुदाय के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है.”

क्रिकेट के भविष्य को संवारने की पहल

MCA का विजन केवल दिग्गजों को सम्मान देने तक सीमित नहीं है. संगठन ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र (MMR) में कई क्रिकेट एकैडमी की स्थापना करने का भी निर्णय लिया है. इसका उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को निखारना और उन्हें विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करना है. MCA के सचिव अभय हडप ने कहा, “हमारा ध्यान जमीनी स्तर पर क्रिकेट के पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने पर है. MMR में एकैडमी की स्थापना करने से अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों को बेहतर अवसर मिलेंगे.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here