Ranchi Medical Student: रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गायनी विभाग की एक पहली वर्ष की पीजी छात्रा की हालत चाय पीने के बाद इतनी बिगड़ गई कि उसे वेंटिलेटर पर रखना पड़ा. बताया जा रहा है कि यह चाय अस्पताल के ही कैंटीन से मंगवाई गई थी, जिससे जहर मिलने की आशंका जताई जा रही है.
यह घटना गुरुवार रात की है, जब 25 वर्षीय महिला डॉक्टर नाइट ड्यूटी पर थीं. उसी दौरान उन्होंने और कुछ अन्य डॉक्टरों ने ऑर्थोपेडिक वार्ड के पास स्थित कैंटीन से चाय मंगवाई.
महिला डॉक्टर की बिगड़ने लगी तबीयत
डॉक्टर ने चाय को थर्मस में डालकर रख दिया था ताकि फुर्सत में पी सकें. जब उन्होंने काम खत्म करने के बाद कुछ घूंट चाय पी तो उन्हें उसकी बदबू और स्वाद अजीब लगा, इसलिए बाकी डॉक्टरों ने वह चाय नहीं पी. लेकिन कुछ ही देर में महिला डॉक्टर की तबीयत बिगड़ने लगी.
ICU में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा
उन्हें बेहोशी की हालत में तुरंत इमरजेंसी यूनिट में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा. अब उनकी हालत स्थिर लेकिन गंभीर बताई जा रही है. RIMS के प्रवक्ता डॉ. राजीव रंजन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, ‘ये सामान्य फूड पॉइजनिंग नहीं लगती. हमें केमिकल पॉयजनिंग का शक है. असली वजह जांच के बाद ही साफ हो पाएगी.’
कैंटीन को किया सील
इस घटना के बाद कैंटीन को सील कर दिया गया है और इस मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कैंटीन में काम करने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. जांच के लिए चाय वाला थर्मस और कुछ अन्य चीजों को टॉक्सिकोलॉजिकल टेस्ट के लिए भेजा गया है. डॉक्टरों का कहना है कि अगले 48 घंटे बेहद अहम हैं, क्योंकि इस दौरान ही मरीज की हालत में सुधार या और बिगड़ने का अंदेशा है.
















