कौन हैं इंटरनेट की नई सेंसेशन गिरीजा ओक, जिनके लोग हुए दीवाने

मराठी अभिनेत्री गिरीजा ओक इन दिनों अपने वायरल ब्लू साड़ी लुक और मजेदार वीडियो के कारण सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 'तारे जमीन पर' और 'जवान' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं गिरीजा को लोग अब इंटरनेट की नई क्रश कह रहे हैं.

0
34
girija oak
girija oak

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत महिला का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह नीली साड़ी पहने अपने कॉलेज के दिनों की दिलचस्प यादें साझा कर रही हैं.

इस महिला की पहचान अब सामने आ चुकी है. ये हैं मराठी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री गिरीजा ओक. अपनी सहज मुस्कान और मजेदार अंदाज से सबका दिल जीतने वाली गिरीजा, अब इंटरनेट की नई पसंद बन गई हैं. आइए जानते हैं कौन हैं ये ‘ब्लू साड़ी वुमन’.

इंटरनेट का नया क्रश

सोशल मीडिया पर गिरीजा ओक के वीडियो के बाद लोगों की उत्सुकता बढ़ गई है. किसी ने उन्हें ‘सबसे खूबसूरत मराठी एक्ट्रेस’ कहा तो किसी ने पूछा, ‘ये ब्लू साड़ी वाली महिला कौन हैं?’ X पर उनके फोटो और क्लिप्स तेजी से शेयर हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘Marathi actress #GirijaOak is trending all over Twitter after her blue saree look went viral.’ इस वायरल वीडियो ने उन्हें रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बना दिया.

गिरिजा ओक कौन हैं?

गिरीजा ओक का जन्म 27 दिसंबर 1987 को नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था. वह वरिष्ठ मराठी अभिनेता गिरीश ओक की बेटी हैं. उन्होंने ठाकुर कॉलेज, मुंबई से बायोटेक्नोलॉजी में डिग्री ली और बाद में थिएटर व बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की. गिरीजा ने मराठी और हिंदी सिनेमा दोनों में काम किया है. मराठी फिल्मों गुलमोहर, लज्जा और नवरा माझा भावरा में उनकी अभिनय क्षमता की खूब सराहना हुई.

गिरिजा का बॉलीवुड सफर

गिरीजा ओक ने बॉलीवुड में 2007 में आमिर खान की तारे जमीन पर से डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने ‘जबीं’ का किरदार निभाया था. बाद में उन्होंने शोर इन द सिटी और शाहरुख खान की जवान में भी अहम भूमिकाएं निभाईं. टीवी पर वह लेडीज स्पेशल शो से भी जानी जाती हैं, जो मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करने वाली चार महिलाओं की कहानी पर आधारित था.

द वायरल ‘बेब्स’ कहानी

गिरीजा के वायरल वीडियो में वह अपने कॉलेज के दिनों की एक मजेदार घटना सुनाती हैं. उन्होंने बताया कि उनके फिजिक्स टीचर ‘waves’ को ‘babes’ बोलते थे. पूरा क्लासरूम हैरान था, जब तक कि उन्होंने समझाया, ‘There are two types of babes – transitional and longitudinal babes.’ इस मजेदार लम्हे को गिरीजा ने इतनी सहजता से बताया कि लोग उनकी बातों पर हंसते-हंसते दीवाने हो गए.

वायरल पॉपुलैरिटी पर गिरिजा ओक की प्रतिक्रिया

वायरल होने के बाद गिरीजा का फोन लगातार बजता रहा. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, ‘मैं रिहर्सल में थी, तभी दोस्तों ने बताया कि सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है.’ उन्होंने बताया कि कुछ अकाउंट्स ने उनके फोटो का गलत इस्तेमाल किया, लेकिन मराठी फैन्स ने उनका समर्थन किया. गिरीजा ने कहा, ‘ये ट्रेंड्स आते-जाते रहते हैं, लेकिन मेरा काम हमेशा रहेगा. अगर लोग अब मेरा काम खोज रहे हैं, तो इससे खुशी होती है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here