अफगानिस्तान से पंगा लेना पड़ा भारी, पाक में 700 रुपए किलो हुआ टमाटर

0
6

Pakistan Tomato Price: पाकिस्तान में टमाटर की कीमतें अब रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. रिपोर्ट के अनुसार, देश के बड़े हिस्से में आई बाढ़ ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है और अफगानिस्तान से व्यापार बाधित होने के कारण सप्लाई में भारी कमी आई है. इसका असर सबसे पहले लाहौर, कराची, झेलम, गुजरांवाला और फैसलाबाद जैसे बड़े शहरों में देखा गया है. कुछ हफ्ते पहले तक टमाटर 100 रुपए प्रति किलो बिक रहा था, लेकिन अब इसकी कीमत 700 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है.

पाकिस्तान में यह संकट देश के गंभीर आर्थिक संकट के बीच आया है. बाढ़ और सीमाओं पर अफगान निर्यात में रोक के कारण बाजार में टमाटर की उपलब्धता घट गई है. यही वजह है कि स्थानीय दुकानदार और व्यापारी सप्लाई की कमी को कीमतों में वृद्धि का मुख्य कारण बता रहे हैं. अफगानिस्तान से आने वाली टमाटर की खेप अब पाकिस्तान तक नहीं पहुंच रही है, जिससे बड़े शहरों में आम लोगों का जीवन मुश्किल हो गया है.

अलग-अलग शहरों में टमाटर की कीमतें 

पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में टमाटर की कीमतें अलग-अलग रिकॉर्ड कर रही हैं. झेलम में टमाटर 700 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, जबकि गुजरांवाला में 575 रुपए प्रति किलो की दर देखी गई है. फैसलाबाद में कीमतें 160 रुपए से बढ़कर 500 रुपए प्रति किलो पहुंच गई हैं. मुल्तान शहर में टमाटर के दाम 450 रुपए प्रति किलो हैं. लाहौर में यह कीमत 400 रुपए प्रति किलो तक पहुँच गई है, जबकि सरकारी अधिकतम मूल्य सूची में इसे 175 रुपए प्रति किलो तय किया गया है. इस भारी अंतर ने उपभोक्ताओं की जेब पर बड़ा दबाव डाला है.

पाकिस्तान में खाद्य आपूर्ति संकट 

अफगानिस्तान के प्रभाव को लेकर रिपोर्ट में कहा गया है कि क्वेटा और पेशावर के व्यापारियों ने अफगानिस्तान के साथ व्यापार मार्गों के बंद होने को कीमतों में वृद्धि का मुख्य कारण बताया है. बाढ़ और सीमावर्ती व्यापार बाधाओं ने न सिर्फ टमाटर बल्कि अन्य सब्जियों की कीमतों में भी वृद्धि की है. पाकिस्तान में खाद्य आपूर्ति संकट और बाढ़ के कारण यह स्थिति और गंभीर हो गई है. अगर जल्द ही सप्लाई बहाल नहीं होती है और व्यापार मार्ग खुलते नहीं हैं, तो आम उपभोक्ताओं के लिए टमाटर जैसी आवश्यक सब्जियों की कीमतें और बढ़ सकती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here