Misbah-ul-Haq: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में एक बार फिर बड़े बदलाव की हवा चल रही है. हाल ही में मोहम्मद रिजवान को वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद अब पूर्व टेस्ट कप्तान मिस्बाह उल हक को एक अहम भूमिका सौंपी जाने की तैयारी है. खबर है कि मिस्बाह को पीसीबी में डायरेक्टर ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेट ऑपरेशंस की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
पीसीबी ने हाल ही में डायरेक्टर ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेट ऑपरेशंस के पद के लिए आवेदन मांगे थे. इस पद के लिए शर्त रखी गई थी कि उम्मीदवार को पूर्व अंतरराष्ट्रीय या घरेलू क्रिकेटर होना चाहिए. न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने मिस्बाह को इस पद के लिए आवेदन करने के लिए मनाया है. मिस्बाह पहले भी पीसीबी के साथ कई भूमिकाओं में जुड़े रहे हैं और अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट मामलों को संभालने की जिम्मेदारी ले सकते हैं.
रिजवान और बाबर के फैसलों में मिस्बाह की भूमिका
मिस्बाह हाल के दिनों में पीसीबी के क्रिकेट मामलों में सलाहकार और मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं. सूत्रों का दावा है कि मोहम्मद रिजवान को वनडे कप्तानी से हटाने में मिस्बाह की सलाह अहम थी. इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को यह भी सुझाव दिया कि स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को टी20 टीम में वापसी के लिए अभी विचार नहीं किया जाए.
मिस्बाह का क्रिकेट और कोचिंग करियर
मिस्बाह ने 2017 में क्रिकेट से संन्यास लिया था. इसके बाद 2019 में उन्हें पीसीबी ने हेड कोच और चीफ सिलेक्टर की जिम्मेदारी दी थी. हालांकि, एक साल बाद उन्होंने चीफ सिलेक्टर का पद छोड़ दिया था. 2021 में रमीज राजा के पीसीबी चेयरमैन बनने के बाद मिस्बाह को हेड कोच के पद से भी हटा दिया गया था. हाल ही में 2024 में उन्हें एक घरेलू टीम का मेंटर नियुक्त किया गया था, जिसके लिए उन्हें प्रति माह 50 लाख रुपये की मोटी रकम मिल रही थी.
PCB में होंगे और बदलाव
मिस्बाह के अलावा मोहसिन नकवी ने अपनी सलाहकार समिति में पूर्व कप्तान सरफराज अहमद, सिकंदर बख्त और आकिब जावेद को भी शामिल किया है. इसके साथ ही पीसीबी में डायरेक्टर ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेट ऑपरेशंस के मौजूदा अधिकारी उस्मान वहला के हटने की खबर है. वहला को अब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) सचिवालय में भेजा जा सकता है.
















