मिचेल स्टार्क ने अचानक टी20 क्रिकेट को क्यों कहा अलविदा? खुद किया खुलासा

Mitchell Starc Retirement: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अचानक टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. ऐसे में इसको लेकर अब उन्होंने चुप्पी तोड़ी है और इसके पीछे का कारण बताया है.

0
20
Mitchell Starc
Mitchell Starc

Mitchell Starc Retirement: ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने हाल ही में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया. इस फैसले के बाद पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए स्टार्क ने बताया कि उन्होंने यह कठिन निर्णय क्यों लिया. उनका कहना है कि वह टेस्ट क्रिकेट और वनडे विश्व कप 2027 पर ध्यान देना चाहते हैं, जिसके लिए वह अपने शरीर को पूरी तरह तैयार रखना चाहते हैं. 

बता दें कि पिछले कुछ समय से स्टार्क टी20 क्रिकेट में संघर्ष कर रहे हैं. वे आईपीएल 2025 में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे. ऐसे में बढ़ती उम्र को देखते हुए स्टार्क ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का फैसला किया. हालांकि, वे वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे.

मिचेल स्टार्क ने तोड़ी चुप्पी

मिचेल स्टार्क ने साफ किया कि टेस्ट क्रिकेट हमेशा से उनकी पहली पसंद रहा है और आगे भी रहेगा. उन्होंने कहा, “मैं अपने शरीर को टेस्ट क्रिकेट के लिए जितना हो सके उतना तैयार रखना चाहता हूं. इस बार घरेलू एशेज सीरीज, भारत में टेस्ट सीरीज और 2027 का वनडे विश्व कप मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं.” 

टी20 विश्व कप से रहेंगे दूर

स्टार्क के इस फैसले का मतलब है कि वह अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप में हिस्सा नहीं लेंगे. इससे पहले भी वह कई बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नहीं खेले ताकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए अपनी ऊर्जा बचा सकें. स्टार्क ने कहा, “मैंने काफी सोच-विचार के बाद यह फैसला लिया. टी20 टीम में कई युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. मुझे लगता है कि यह सही समय था इस प्रारूप को अलविदा कहने का.”

युवा खिलाड़ियों को देना चाहते हैं मौका

स्टार्क ने यह भी बताया कि ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम इस समय काफी मजबूत स्थिति में है. नए खिलाड़ी जैसे नाथन एलिस, बेन ड्वारशुइस, स्पेंसर जॉनसन और सीन एबॉट शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. स्टार्क ने कहा, “टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि अब मेरे लिए सही समय है कि मैं उनके लिए जगह खाली कर दूं. मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से किसी नए खिलाड़ी का मौका छूटे.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here