मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, तो गुस्से से लाल हो गए स्टार पेसर

Mohammed Shami: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पिछले कुछ समय से टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है. ऐसे में अब शमी ने इसको लेकर चुप्पी तोड़ी है और भारतीय टीम में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है.

0
14
Mohammed Shami
Mohammed Shami

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के साथ-साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में न चुने जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. चयन समिति, कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल के फैसले पर शमी ने खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर फैंस के सवालों का जवाब देते हुए अपनी फिटनेस और चयन को लेकर चल रही अफवाहों पर भी विराम लगाया. 

शमी ने यह भी बताया कि चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर ने उनकी फिटनेस पर सवाल उठाए थे. अगरकर का कहना था कि शमी ने पर्याप्त घरेलू क्रिकेट नहीं खेला इसलिए उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई. इस बयान पर शमी ने अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि वह पूरी तरह फिट हैं और मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं.

मोहम्मद शमी ने तोड़ी चुप्पी

मोहम्मद शमी ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है लेकिन टीम में चयन का फैसला उनके हाथ में नहीं है. उन्होंने कहा, “टीम में चुना जाना मेरे बस की बात नहीं है. यह चयन समिति, कोच और कप्तान का काम है. अगर उन्हें लगता है कि मुझे मौका मिलना चाहिए, तो वे मुझे चुनेंगे. अगर वे सोचते हैं कि मुझे और समय चाहिए, तो यह उनका फैसला है. मैं तैयार हूं, अगर मुझे बुलाया जाता है.”

फिटनेस को लेकर शमी का जवाब

शमी ने अपनी फिटनेस को लेकर चल रही अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और गेंदबाजी में उनका रिदम बरकरार है. उन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में ईस्ट जोन के लिए 34 ओवर गेंदबाजी की थी. शमी ने कहा, “मेरी फिटनेस बिल्कुल ठीक है. दलीप ट्रॉफी में मैंने करीब 35 ओवर फेंके और मुझे कोई परेशानी नहीं हुई. मेरा रिदम अच्छा था और मैं सहज महसूस कर रहा था.”

रणजी ट्रॉफी में वापसी की तैयारी

शमी अब रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से लाल गेंद क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं. वह बंगाल की गेंदबाजी की कमान संभालेंगे, जिसमें उनके साथ अक्षर दीप और ईशान पोरेल जैसे गेंदबाज भी होंगे. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here