मोहम्मद शमी अगरकर को दिया जवाब, रणजी ट्रॉफी में 15 विकेट लेकर मचाया तहलका

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 2 मैचों में 15 विकेट हासिल किए हैं और अब टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं.

0
5
Mohammed Shami
Mohammed Shami

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार वापसी की है. सिर्फ दो मैचों में उन्होंने 15 विकेट झटके हैं. इससे टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की लग रही है. शमी की गेंदबाजी देखकर फैंस और सेलेक्टर्स दोनों खुश हैं. 

शमी बंगाल की टीम से खेल रहे हैं. रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन में उन्होंने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं. पहला मैच उत्तराखंड के खिलाफ था. यहां शमी ने कुल 7 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने. उनकी गेंदें बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन गईं.

मोहम्मद शमी ने 2 मैच में लिए 15 विकेट

दूसरा मैच गुजरात के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुआ. पहली पारी में शमी ने 3 विकेट चटकाए. दूसरी पारी में तो उन्होंने कमाल कर दिया. सिर्फ 10 ओवर फेंके और 38 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. बंगाल को इस मैच में जीत दिलाने में शमी का बड़ा योगदान रहा. कुल मिलाकर दो मैचों में 15 विकेट यह आंकड़ा किसी भी तेज गेंदबाज के लिए गजब का है.

टीम इंडिया से दूर क्यों थे शमी?

शमी ने भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच मार्च 2025 में खेला था. यह न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल था. उसके बाद वे कई सीरीज से बाहर रहे. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज, एशिया कप, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया का दौरा, हर जगह सेलेक्टर्स ने उन्हें चुना नहीं.

शमी का आखिरी टेस्ट मैच तो जून 2023 में था. लंबे समय से वे टीम से बाहर थे. हालांकि, अब रणजी में उनके प्रदर्शन ने सबको चौंका दिया है. वे फिट हैं और फॉर्म में हैं. इससे वापसी की उम्मीद मजबूत हो गई है.

साउथ अफ्रीका सीरीज में मौका मिलेगा?

भारतीय टीम को 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो टेस्ट मैच खेलने हैं. अभी तक इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है. शमी ने अपनी गेंदबाजी से दावा ठोंक दिया है. टेस्ट क्रिकेट में उनकी अनुभव और स्किल की कमी टीम को खल रही थी.

अगर सेलेक्टर्स फॉर्म को देखें तो शमी की जगह बननी चाहिए. वे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और बड़े मैचों में कमाल करते हैं. फैंस भी चाहते हैं कि शमी जल्दी टीम इंडिया की जर्सी में लौटें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here