हारिस रऊफ के ऊपर ICC ने लगाया जुर्माना तो तेज गेंदबाज के सपोर्ट में उतरे मोहसिन नकवी

IND vs PAK, Haris Rauf: भारत के खिलाफ सुपर-4 में खेले गए मुकाबले के दौरान हारिस रऊफ ने घटिया हरकत करते हुए एक इशारा किया था, जिसके बार ICC ने उनके ऊपर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया था. ऐसे में अब मोहसिन नकवी ने इसको लेकर बड़ा फैसला किया है.

0
21
Haris Rauf Mohsin Naqvi
Haris Rauf Mohsin Naqvi

IND vs PAK, Haris Rauf: एशिया कप 2025 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ की हरकतें चर्चा का विषय बन गई हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने रऊफ पर उनकी विवादास्पद जश्न मनाने की शैली के लिए जुर्माना लगाया, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने बड़ा कदम उठाया. 

14 सितंबर को दुबई में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हारिस रऊफ ने कुछ ऐसे इशारे किए, जिन्हें ICC ने आचार संहिता का उल्लंघन माना. रऊफ ने अपने जश्न में हाथों से हवाई जहाज गिरने जैसे इशारे किए, जिसे कई लोगों ने मई 2025 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव से जोड़कर देखा. इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी. ICC ने रऊफ की इस हरकत को “आक्रामक और उकसाने वाला” करार देते हुए उनकी मैच फीस का 30% जुर्माना लगाया.

मोहसिन नकवी ने लिया जुर्माने का जिम्मा

जुर्माने की खबर के बाद मोहसिन नकवी ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया. पाकिस्तान के समा टीवी के सूत्रों के अनुसार नकवी ने हारिस रऊफ का जुर्माना अपनी जेब से भरने का ऐलान किया. नकवी ने इस कदम से साफ कर दिया कि वह अपने खिलाड़ी के साथ खड़े हैं. हालांकि, ICC ने इस मामले पर टूर्नामेंट खत्म होने तक कोई आधिकारिक बयान जारी न करने का फैसला किया है क्योंकि यह मामला संवेदनशील है.

सूर्यकुमार यादव पर भी जुर्माना, BCCI नाराज

इस मैच में न केवल रऊफ बल्कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी ICC ने 30% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया. सूर्यकुमार ने भारत की जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और भारतीय सेना को समर्पित किया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस सजा से नाराज है और उसने इसके खिलाफ अपील करने का फैसला किया है. 

भारत और पाकिस्तान का होगा फाइनल

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीम अब तक 2 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जहां पर दोनों बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. ऐसे में अब एक बार फिर से रविवार को यह दोनों टीमें दुबई के मैदान पर एक-दूसरे का एशिया कप के फाइनल में सामना करने वाली हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here