Mumbai Monorail: मुंबई में बारिश के चलते एलिवेटेड ट्रैक पर फंसी मोनोरेल, यात्री परेशान

मायानगरी मुंबई में मंगलवार की शाम भारी बारिश के चलते चेंबूर और भक्ति पार्क के बीच एक मोनोरेल ट्रेन एलिवेटेड ट्रैक पर फंस गई. इस दौरान करीब 100 यात्री घंटेभर से अधिक समय से एलिवेटेड ट्रैक पर फंसे हैं. मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने बताया कि बिजली आपूर्ति में मामूली खराबी के चलते यह घटना हुई. 

0
56
MUMBAI
MUMBAI

Mumbai Monorail: मायानगरी मुंबई में मंगलवार की शाम भारी बारिश के चलते चेंबूर और भक्ति पार्क के बीच एक मोनोरेल ट्रेन एलिवेटेड ट्रैक पर फंस गई. इस दौरान करीब 100 यात्री घंटेभर से अधिक समय से एलिवेटेड ट्रैक पर फंसे हैं. मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने बताया कि बिजली आपूर्ति में मामूली खराबी के चलते यह घटना हुई. 

घटना की सूचना मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. तीन स्नोर्कल वाहनों की मदद से बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है. बीएमसी ने अपने बयान में कहा, “आपातकालीन स्थिति में यात्रियों ने तुरंत बृहन्मुंबई नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर 1916 पर संपर्क किया. जिसके बाद लोगों को बचाए जाने का अभियान तेज हुआ. हालांकि, बचाव अभियान शुरू होने से पहले कुछ डरे हुए यात्रियों ने ट्रेन की खिड़कियां तोड़ने की कोशिश की, जिसके दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. 

मुख्यमंत्री का आश्वासन, होगी जांच

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी और यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की. उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, “मैं सभी से धैर्य बनाए रखने का अनुरोध करता हूं. मैं एमएमआरडीए आयुक्त, नगर आयुक्त, पुलिस और सभी संबंधित एजेंसियों के संपर्क में हूं. इस घटना के कारणों की भी जांच की जाएगी.” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सभी “यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा.”

बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें

यह घटना ऐसे समय में हुई जब मुंबई पिछले दो दिनों से लगातार बारिश का सामना कर रही है. भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. वाहन जलमग्न सड़कों पर रेंगते नजर आए, और कई जगहों पर लोग फंस गए. यह स्थिति मुंबई के लिए मानसून की चुनौतियों को एक बार फिर उजागर करती है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here