MP Weather: एमपी में मानसून की मार, उज्जैन में घाट लबालब पानी में समाए, घरों में घुसा बारिश का पानी

0
32

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम का प्रकोप जारी है. जिसकी वजह से गुरुवार को राजधानी भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन, धार, शाजापुर, गुना, दमोह, खजुराहो, उमरिया और कई जिलों में तेज बारिश हुई. भोपाल में दोपहर बाद मौसम बदलने के साथ तेज बारिश शुरू हुई, जो शाम तक जारी रही. इसके चलते पुराने भोपाल के कई इलाकों में जलभराव हो गया. शाहपुरा क्षेत्र की सड़कों पर भी पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

उज्जैन में भारी बारिश के कारण शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. नदी के किनारे बने घाट डूब गए हैं. इससे मंदिरों के पास की गतिविधियां प्रभावित हुईं. वहीं, इंदौर में भी लगातार बारिश के कारण गांधीनगर मेट्रो स्टेशन के पास दो फीट से ज्यादा पानी जमा हो गया, जिसके कारण कई वाहन फंस गए. पिछले 24 घंटों में सिवनी में सबसे ज्यादा 3 इंच बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा रतलाम में ढाई इंच और छिंदवाड़ा में डेढ़ इंच बारिश रिकार्ड हुई.

मौसम विभाग का अनुमान

मौसम विभाग का कहना है कि वर्तमान समय में लो प्रेशर सिस्टम मध्य छत्तीसगढ़ के ऊपर बना हुआ है. इसके साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी सक्रिय है. वहीं, मानसून शिवपुरी और दमोह जिले से होते हुए बंगाल की खाड़ी में मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले 24 घंटों तक दक्षिणी मध्य प्रदेश में मध्यम से तेज बारिश की संभावना बनी रहेगी.

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी 

बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो रतलाम (बजना) में 112 मिमी, खंडवा (खलवा) में 102 मिमी, रतलाम (राओटी) में 78 मिमी, इंदौर (सांवेर) में 77.1 मिमी और सिवनी में 75.4 मिमी बारिश दर्ज हुई. IMD ने राज्य के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 

भारी बारिश की संभावना

येलो अलर्ट उन जिलों के लिए जारी किया गया है जहां गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. इनमें नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा शामिल हैं. वहीं, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, मंदसौर, नीमच और ग्वालियर सहित 30 से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here