MP Petrol Pump Attack: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में शनिवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां पेट्रोल पंप कर्मचारी को केवल इसलिए गोली मार दी गई क्योंकि उसने बिना हेलमेट बाइक सवारों को पेट्रोल देने से मना कर दिया. सुबह करीब 5 बजे यह घटना भिंड-ग्वालियर नेशनल हाईवे (NH-719) पर स्थित सवित्री लोढ़ी पेट्रोल पंप पर घटित हुई.
पीड़ित की पहचान 55 वर्षीय तेज नारायण नरवरिया के रूप में हुई है. वह जिला प्रशासन के उस आदेश का पालन कर रहा था, जिसमें बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों को पेट्रोल न देने के निर्देश दिए गए थे. जैसे ही दो युवक पेट्रोल भरवाने पहुंचे और उनके पास हेलमेट नहीं था, नरवरिया ने उन्हें इंकार कर दिया. इस पर दोनों युवक नाराज हो गए और बहस करने लगे.
पिस्तौल और रायफल से की फायरिंग
नरवरिया ने उन्हें समझाया कि यह आदेश कलेक्टर द्वारा जारी किया गया है और वह मजबूर हैं लेकिन गुस्साए युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर हथियार निकाल लिए. चश्मदीदों और सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, एक आरोपी ने पिस्तौल से फायरिंग की जबकि दूसरे ने रायफल से गोली चलाई. इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आए.
हमलावरों की हुई पहचान
गोलीबारी में नरवरिया के हाथ में गोली लगी. उसे तुरंत भिंड जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत स्थिर है और खतरे से बाहर हैं. पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई. जिसके फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी लगातार गोलियां चला रहे हैं. फुटेज के आधार पर पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है.
आरोपियों की तलाश जारी
भिंड पुलिस ने बताया कि आरोपी भिंड जिले के ही बिजपुरी गांव का रहने वाला है. उसी गांव में कुश्ती का आयोजन चल रहा था और वहां से लौटते समय आरोपी पेट्रोल भरवाने पंप पर पहुंचे थे. पुलिस ने बताया कि दोनों की तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बरौही थाना प्रभारी अतुल भदौरिया ने मीडिया से कहा कि हमने सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर ली है. पुलिस की टीम उन्हें पकड़ने के लिए काम कर रही है. बहुत जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.