मुंबई में गुरुवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब आर ए स्टूडियो में एक व्यक्ति ने 15 से 20 बच्चों को बंधक बना लिया. आरोपी की पहचान यूट्यूबर रोहित के रूप में हुई है, जिसने ऑडिशन के नाम पर बच्चों को बुलाया था.
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 100 बच्चे ऑडिशन देने पहुंचे थे, जिनमें से 80 को जाने दिया गया, जबकि बाकी बच्चों को कमरे में बंद कर लिया गया. पुलिस ने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.
ऑडिशन के बहाने रचा बंधक बनाने का खेल
घटना मुंबई के अंधेरी इलाके स्थित आर ए स्टूडियो की है, जहां एक्टिंग क्लासेस चलती हैं. यूट्यूबर रोहित ने ऑडिशन के नाम पर बच्चों को बुलाया और उनमें से कुछ को कमरे में बंद कर लिया. शुरुआत में उसने लगभग 80 बच्चों को बाहर जाने दिया, लेकिन बाकी को रोककर दरवाजा बंद कर लिया. कुछ बच्चे जब खिड़की से बाहर झांकते दिखे, तो लोगों में हड़कंप मच गया.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे स्टूडियो को घेर लिया. आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस लगातार आरोपी से बातचीत करती रही और स्थिति को काबू में लाने की कोशिश करती रही. स्थानीय लोगों की भीड़ स्टूडियो के बाहर जमा हो गई, जिसके बाद इलाके को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया.
चार दिन से चला रहा था ऑडिशन का खेल
जांच में सामने आया कि रोहित पिछले चार से पांच दिनों से स्टूडियो में बच्चों का ऑडिशन करा रहा था. वह खुद को यूट्यूबर और कास्टिंग डायरेक्टर बताता था. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने इस दौरान बच्चों और अभिभावकों का विश्वास जीतने के लिए पहले सामान्य ऑडिशन कराए, फिर अचानक आज इस खतरनाक हरकत को अंजाम दिया.
सभी बच्चे सुरक्षित, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने सटीक रणनीति अपनाते हुए बिना किसी नुकसान के सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया है. पुलिस ने बताया कि बच्चों में से किसी को भी चोट नहीं आई है, हालांकि सभी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. इस सफलता के बाद पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली और टीम की तत्परता की सराहना की गई.
पुलिस मामले की कर रही जांच
घटना के बाद पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि रोहित ने ऐसा कदम क्यों उठाया. शुरुआती जांच में मानसिक अस्थिरता की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस किसी भी एंगल को नजरअंदाज नहीं कर रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच भी जांच में शामिल हो गई है. शहर में इस घटना ने माता-पिता और स्कूलों में डर और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है.
















