Namo Bharat Train: दिल्ली से मेरठ सिर्फ 60 मिनट, PM मोदी करेंगे नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन

0
11
Delhi-Meerut Namo Bharat
Delhi-Meerut Namo Bharat

Delhi-Meerut Namo Bharat: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर का आखिरी स्टेशन, सराय काले खां, जल्द ही चालू होने वाला है. इसका उद्घाटन बुधवार (17 सितंबर) को होने की संभावना है. यह उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल 75वें जन्मदिन के अवसर पर हो रहा है.  हालांकि, इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारियों ने कहा, ‘दिल्ली के सराय काले खां से उत्तर प्रदेश के मोदीपुरम तक 16 स्टेशनों वाला पूरा 82.15 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर जल्द ही चालू होने की संभावना है.’

इसमें क्या-क्या होगा

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) के अधिकारियों ने बताया कि नया स्टेशन चालू होने के बाद, सराय काले खां और मेरठ के बीच यात्रा का समय कम हो जाएगा. अब, नमो भारत के जरिए मेरठ पहुंचने में केवल एक घंटा लगेगा और हर स्टेशन पर बस रुकेगी. 215 मीटर लंबाई, 50 मीटर चौड़ाई और 15 मीटर ऊंचाई वाला सराय काले खां स्टेशन तीन आरआरटीएस कॉरिडोर के बीच इंटकनेक्शन प्रदान करेगा.

सबसे बड़े स्टेशनों में से एक, सराय काले खां स्टेशन का निर्माण एक साथ कई यात्रियों को संभालने के लिए किया गया है और यह  दिल्ली और पड़ोसी राज्यों को जोड़ने वाला एक प्रमुख परिवहन केंद्र बन जाएगा. अधिकारी ने कहा कि यह स्टेशन बस टर्मिनलों, मेट्रो लाइनों और रेलवे स्टेशनों को जोड़ता. 

सभी ट्रेनसेट हैदराबाद में सफलतापूर्वक डिजाइन किए गए हैं, जबकि गुजरात स्थित एल्सटॉम प्लांट में निर्मित किए गए हैं.
स्टेशन के निर्माण की पूरी परियोजना में लगभग 30,000 करोड़ रुपये लगे. इससे दिल्ली-मेरठ मार्ग पर सार्वजनिक परिवहन का हिस्सा वर्तमान 37 प्रतिशत से बढ़कर 63 प्रतिशत होने की भी संभावना है.

नमो भारत ट्रेन के बारे में

नमो भारत ट्रेनें लंबी दूरी के यात्रियों के लिए एक तेज, आरामदायक और शानदार विकल्प प्रदान करती हैं. दिल्ली-मेरठ क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के 55 किलोमीटर लंबे खंड पर 160 किमी/घंटा की अधिकतम गति से चलने वाली नमो भारत ट्रेन को अब आधिकारिक तौर पर भारत की सबसे तेज ट्रेन में जगह मिल गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here