एबी डी विलियर्स ने बताए दुनिया के 5 महान खिलाड़ियों के नाम, विराट कोहली का नहीं लिया नाम

AB de Villiers: साउथ अफ्रीका के पूर्व महान बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने दुनिया के ऑल टाइम टॉप-6 क्रिकेटर चुने हैं. हालांकि, हैरान की बात यह है कि उन्होंने इसमें अपने जिगरी यार विराट कोहली को शामिल नहीं किया है.

0
31
AB de Villiers
AB de Villiers

AB de Villiers: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने अपने 14 साल के शानदार करियर में कई महान खिलाड़ियों के साथ और खिलाफ क्रिकेट खेला. हाल ही में एक पॉडकास्ट में उनसे दुनिया के टॉप-5 क्रिकेटरों के नाम बताने को कहा गया. हैरानी की बात यह रही कि इस लिस्ट में उन्होंने अपने करीबी दोस्त और भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम शामिल नहीं किया.

एबी डी विलियर्स ने अपनी लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक कैलिस, इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ, ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न, भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को शामिल किया. उन्होंने इन खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए उनके खेल और व्यक्तित्व के बारे में खुलकर बात की.

एबी डी विलियर्स ने विराट कोहली को क्यों छोड़ा?

जब पॉडकास्ट में इंग्लैंड के गेंदबाज आदिल रशीद ने एबी को विराट कोहली का नाम याद दिलाया, तो उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, “विराट, माफ करना! सचिन को चुनना पड़ा. ऐसे सवालों का जवाब देना बहुत मुश्किल होता है.” एबी ने बताया कि सचिन तेंदुलकर जब बल्लेबाजी के लिए उतरते थे तो स्टेडियम में हर तरफ सन्नाटा छा जाता था और उनकी बल्लेबाजी देखना एक शानदार अनुभव था.

जैक कैलिस को बताया सर्वश्रेष्ठ

एबी ने जैक कैलिस को न सिर्फ बेहतरीन ऑलराउंडर बल्कि दुनिया का सबसे महान क्रिकेटर बताया. उन्होंने कहा, “कैलिस मेरे लिए अब तक के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर हैं.” इसके अलावा, उन्होंने मोहम्मद आसिफ को सबसे मुश्किल तेज गेंदबाज करार दिया, जिनका सामना उन्होंने अपने करियर में किया. एबी ने शेन वॉर्न की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी पर्सनैलिटी, फ्लॉपी हैट और जिंक क्रीम वाला स्टाइल उन्हें खास बनाता था.

फ्लिंटॉफ की वह खास गेंद

एबी ने इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने 2008 में एजबेस्टन टेस्ट में फ्लिंटॉफ द्वारा जैक्स कैलिस को फेंकी गई एक शानदार यॉर्कर को अपने करियर में देखी गई सबसे बेहतरीन गेंद बताया. एबी ने कहा, “फ्लिंटॉफ बड़े मैचों में कमाल का प्रदर्शन करते थे.”वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में चमके एबीहाल ही में एबी डी विलियर्स ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में दक्षिण अफ्रीका की टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here