Delhi-NCR roads: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली-एनसीआर के लिए दो महत्वपूर्ण राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया. करीब 11,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ये परियोजनाएं राजधानी की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और एनसीआर की कनेक्टिविटी को तेज करने के उद्देश्य से बनाई गई हैं.
उद्घाटन से पहले रोड शो
दिल्ली के रोहिणी इलाके में आयोजित समारोह से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक मेगा रोड शो किया और स्थल पर पहुंचकर दोनों परियोजनाओं का निरीक्षण भी किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा कि ये दोनों परियोजनाएं प्रधानमंत्री मोदी के विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के दृष्टिकोण को दर्शाती हैं, जो जीवन को सरल और आवाजाही को निर्बाध बनाती हैं.
किन-किन परियोजनाओं का हुआ उद्घाटन?
1. द्वारका एक्सप्रेसवे (दिल्ली खंड)
2. शहरी विस्तार मार्ग-द्वितीय (Urban Extension Road-II या UER-II)
ये दोनों परियोजनाएं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के तहत बनाई गई हैं और इनका मुख्य उद्देश्य दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक का बोझ कम करना है.
द्वारका एक्सप्रेसवे
करीब 5,360 करोड़ रुपये की लागत से विकसित 10.1 किलोमीटर लंबा दिल्ली खंड द्वारका एक्सप्रेसवे का अहम हिस्सा है. यह हिस्सा यशोभूमि, दिल्ली मेट्रो की ब्लू और ऑरेंज लाइनों, प्रस्तावित बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका बस डिपो से मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. परियोजना को दो खंडों में बांटा गया है—शिव मूर्ति चौक से द्वारका सेक्टर-21 और फिर वहां से दिल्ली-हरियाणा सीमा तक.
UER-II: दिल्ली की नई बाहरी रिंग रोड
UER-II, जिसे करीब 5,580 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है, दिल्ली की नई बाहरी रिंग रोड के रूप में उभरा है. इसके अलीपुर-दिचाओं कलां खंड और बहादुरगढ़-सोनीपत कनेक्टिविटी से भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग मिलेंगे, जिससे भीतर के ट्रैफिक पर दबाव कम होगा.
कौन-कौन रहा मौजूद?
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे. समारोह का उद्घाटन दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ.
क्या होंगे इन परियोजनाओं के लाभ?
1. यातायात जाम में कमी
2. इंदिरा गांधी हवाई अड्डे तक तेज पहुंच
3. प्रदूषण में गिरावट
4. ईंधन की बचत
5. दिल्ली-गुरुग्राम के बीच बेहतर कनेक्टिविटी
6. औद्योगिक और वाणिज्यिक क्षेत्र में सुधार
















