Odisha Hostel Horror News: ओडिशा के कंधमाल जिले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां सलागुड़ा के सेवाश्रम स्कूल के हॉस्टल में रात के समय कुछ छात्रों ने अपने साथियों के साथ खतरनाक मजाक किया. क्लास 3, 4 और 5 के आठ बच्चों की आंखों में उनके सहपाठियों ने सोते समय इंस्टेंट ग्लू डाल दी.
सुबह जब बच्चे उठे तो उनकी पलकों पर तेज जलन और दर्द हुआ और आंखें पूरी तरह चिपक गईं. उनकी चीख-पुकार सुनकर हॉस्टल स्टाफ दौड़ा और तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया. बाद में सभी बच्चों को बेहतर इलाज के लिए फुलबनी जिला अस्पताल भेजा गया.
आंखों को पहुंचा काफी नुकसान
डॉक्टरों का कहना है कि गोंद ने बच्चों की आंखों को काफी नुकसान पहुंचाया है, लेकिन समय पर इलाज मिलने से स्थायी अंधेपन का खतरा टल सकता है. अभी सात बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं और एक को छुट्टी मिल चुकी है. अस्पताल से आई तस्वीरों में बच्चे आंखें बंद किए रोते नजर आ रहे हैं, जबकि डॉक्टर उनकी पलकों को सावधानी से अलग करने की कोशिश कर रहे हैं.
हेडमास्टर को किया सस्पेंड
इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल के हेडमास्टर मनोरंजन साहू को तुरंत निलंबित कर दिया है और मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. वहीं, जिला बाल कल्याण अधिकारी ने अस्पताल जाकर बच्चों का हालचाल लिया. प्रशासन का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी ताकि भविष्य में ऐसी खतरनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
















