PAK vs SA: कगिसो रबाडा ने उड़ाई पाकिस्तानी गेंदबाजों की नींद, टी20 अंदाज में जड़ा अर्धशतक

PAK vs SA, Kagiso Rabada Batting: पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया.

0
9
Kagiso Rabada
Kagiso Rabada

PAK vs SA, Kagiso Rabada Batting: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम के लिए तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और पाक गेंदबाजों की खूब कुटाई की. रबाडा ने इस मुकाबले में ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया और उनकी बल्लेबाजी की वजह से अफ्रीका ने लीड हासिल कर ली है.

इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 333 रन बनाए थे और एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान अफ्रीका पर बढ़त हासिल कर लेगा क्योंकि अफ्रीकी टीम ने 306 रनों पर 9 विकेट गंवा दिए थे. हालांकि, रबाडा ने पाक के मंसूबों पर पानी फेर दिया और टी20 अंदाज में बैटिंग करते हुए पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की.

कगिसो रबाडा ने लगाया करियर का पहला अर्धशतक

रबाडा जब साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे, तो टीम ने 306 रनों पर 9 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद उन्होंने मैदान पर आते ही बड़े-बड़े शॉट्स खेलने शुरु कर दिए. स्टार पेसर ने 38 गेंदों पर ही अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी कर ली और इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी जड़े. यह रबाडा के टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक था.

रबाडा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का ही नतीजा था कि अफ्रीका की टीम ने 404 रन बना लिए और पाकिस्तान पर 71 रनों की बढ़त हासिल कर ली. उन्होंने आखिरी विकेट के लिए सेनुरन मुथुसामी के साथ मिलकर 98 रनों की साझेदारी की और टीम को 400 के पार पहुंचाया. 

साउथ अफ्रीका के लोवर ऑर्डर की शानदार बल्लेबाजी

अफ्रीका के दो प़ुछल्ले बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, जिसमें केशव महाराज और रबाडा का नाम शामिल है. रबाडा ने इस पहली इनिंग में 61 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 71 रनों की पारी खेली. तो वहीं इससे पहले केशव महाराज ने भी 53 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेलकर टीम को 300 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.

मेहमान साउथ अफ्रीका ने 235 रनों पर 8 विकेट गंवा दिए थे लेकिन महाराज और रबाडा ने उन्हें 400 के पार पहुंचा दिया. इसके अलावा मुथुसामी भी एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने नाबाद 89 रनों की पारी खेली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here