रोहित-विराट के वनडे से संन्यास की खबरों के बीच पैट कमिंस ने की बड़ी भविष्यवाणी

IND vs AUS, Pat Cummins: भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए लंबे समय बाद वापसी करने वाले हैं. ऐसे में इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बड़ी भविष्यवाणी की है.

0
7
Rohit Sharma Virat Kohli Pat Cummins
Rohit Sharma Virat Kohli Pat Cummins

IND vs AUS, Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज को खास बताया है. उनका कहना है कि यह सीरीज ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के लिए भारतीय सुपरस्टार्स विराट कोहली और रोहित शर्मा को मैदान पर देखने का आखिरी मौका हो सकता है. यह सीरीज 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू हो रही है.

इस बीच रोहित और विराट को लेकर तमाम दावा किया जा रहा है. ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि वे दोनों इस दौरे के बाद टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं. हालांकि, इस बीच पैट कमिंस ने भी बड़ा दावा किया है और रोहित-विराट के वनडे भविष्य पर बात की है.

पैट कमिंस ने रोहित शर्मा और विराट कोहली पर दिया बयान

पैट कमिंस, जो पीठ की चोट के कारण इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे, ने कहा कि विराट और रोहित पिछले 15 सालों से भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे हैं. जियोहॉटस्टार से बात करते हुए कमिंस ने कहा, “यह ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के लिए उन्हें खेलते हुए देखने का आखिरी मौका हो सकता है. दोनों खिलाड़ी भारत के चैंपियन रहे हैं और इनके फैंस की भीड़ हमेशा जोश से भरी रहती है.”

कमिंस को सीरीज मिस करने का दुख

कमिंस ने इस सीरीज में न खेल पाने की निराशा जताई. उन्होंने कहा, “भारत के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज मिस करना दुखद है. मुझे लगता है कि इस बार स्टेडियम में फैंस की भीड़ जबरदस्त होगी. ऑस्ट्रेलिया में पहले से ही इस सीरीज को लेकर उत्साह है.” 

नए खिलाड़ियों को मौका देने की रणनीति

उन्होंने कहा, “हम तीनों मैच जीतना चाहते हैं, लेकिन साथ ही उन युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं, जो पिछले विश्व कप का हिस्सा नहीं थे. हमारा लक्ष्य है कि अगले विश्व कप तक हमारी 15 खिलाड़ियों की टीम तैयार हो और हम मजबूत स्थिति में हों. मुझे पता था कि स्टार्क कुछ समय से टी20 से संन्यास लेने के बारे में सोच रहे थे. तीनों फॉर्मेट खेलना आसान नहीं है. स्टार्क मुझसे कुछ साल बड़े हैं और उन्होंने 100 टेस्ट मैच खेले हैं, जो मुझसे काफी ज्यादा हैं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here