PM Modi Meets Shubhanshu Shukla: शुभांशु शुक्ला से मिले पीएम मोदी, ग्रुप कैप्टन ने प्रधानमंत्री से शेयर किए अंतरिक्ष के अनुभव

0
37
PM MODI
PM MODI

PM Modi Meets Shubhanshu Shukla: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से मुलाकात की. यह मुलाकात 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में पीएम मोदी, शुभांशु को उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए शाबाशी देते नजर आ रहे हैं. शुभांशु भी इस मुलाकात से उत्साहित और खुश दिखाई दिए.

शुभांशु शुक्ला भारतीय वायुसेना के एक निपुण ग्रुप कैप्टन और मशहूर अंतरिक्ष यात्री हैं. उन्होंने हाल ही में Axiom-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा कर इतिहास रच दिया. यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि वह 1984 में विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद 41 वर्षों में अंतरिक्ष की सैर करने वाले पहले भारतीय बने. साथ ही, वह ISS का दौरा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री हैं.

Axiom-4 मिशन: एक ऐतिहासिक यात्रा

Axiom-4 मिशन का प्रक्षेपण 25 जून को अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से हुआ था. इस मिशन के तहत शुभांशु शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण वैज्ञानिक प्रयोग किए. इन प्रयोगों का उद्देश्य अंतरिक्ष विज्ञान, तकनीक और मानव जीवन पर अंतरिक्ष के प्रभावों को समझना था. उनके कार्यों ने न केवल भारत की वैज्ञानिक क्षमता को प्रदर्शित किया, बल्कि वैश्विक अंतरिक्ष अनुसंधान में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया.

दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ शानदार स्वागत

इससे पहले शुभांशु शुक्ला जब दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे तो उनका वहां भव्य स्वागत किया गया था. उनका स्वागत में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने तिरंगा लहराते हुआ जोरदार तरीके से किया था. इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी थी. लोग गर्व और उत्साह के साथ उनके स्वागत में खड़े थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here