प्लाट के लिए पत्नी-सास ने मिलकर ली दमाद की जान, ऐसे हुईं गिरफ्तार

0
10

Baghpat Murder Case: बागपत जिले के बिनौली थाना क्षेत्र के जीवना गुलियान गांव में तीन लाख के प्लॉट जब तीस लाख का हुआ तो पत्नी और सास ने मिलकर सोनू की हत्या कर दी थी. अब इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है. प्लॉट की लालच ने एक खुशहाल परिवार को तबाह कर दिया. यह वही प्लॉट था जिसकी कीमत एक साल में बढ़कर तीस लाख हो गई. जिसके बाद पत्नी और उसकी मां ने मिलकर पति की हत्या कर दी.

मामला सामने आने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. 35 वर्षीय सोनू का शव घर के कमरे में संदिग्ध हालत में मिला. शुरुआत में यह मामला आत्महत्या का लगा, लेकिन पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ. सोनू के भाई ने थाने में शिकायत दी कि उसके भाई की हत्या की गई है. जांच में सामने आया कि पत्नी सोनिया और सास सरोज ने मिलकर सोनू की जान ली.

पुलिस की पूछताछ में पत्नी ने किया खुलासा

पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो पहले उन्होंने खुद को निर्दोष बताया, लेकिन जब सबूत सामने आए तो सोनिया ने सारा सच उगल दिया. उसने बताया कि तीन लाख में खरीदा गया प्लॉट अब तीस लाख का हो चुका था. सोनू लगातार अपनी सास पर दबाव डाल रहा था कि वह जमीन उसके नाम कर दे. मना करने पर उसने सास का नहाते हुए वीडियो बना लिया और धमकी दी कि अगर जमीन उसके नाम नहीं हुई तो वह वीडियो वायरल कर देगा. इन धमकियों से परेशान होकर सास और पत्नी ने सोनू से छुटकारा पाने की योजना बना ली.

दूध में मिलाईं नींद की गोलियां

शनिवार की रात सोनिया ने दूध में नींद की गोलियां मिलाईं. सोनू ने दूध पीने के बाद नींद में चला गया. इसी दौरान सोनिया और उसकी मां सरोज ने रस्सी से गला घोंट दिया और इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए कमरे में फांसी का दृश्य तैयार कर दिया. उन्होंने मोबाइल तोड़कर भूसे में छिपा दिया और आसपास के लोगों को दिखाया कि सोनू ने खुदकुशी की है. 

पुलिस ने दोनों महिलाओं को किया गिरफ्तार

अगले दिन पुलिस को शव की स्थिति पर शक हुआ. जब पूछताछ में सख्ती बढ़ाई गई तो सोनिया ने सारा सच बता दिया. पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल रस्सी, नींद की गोलियां और टूटा मोबाइल बरामद कर लिया है. जांच जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस साजिश में और कोई शामिल था या नहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here