नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को हरियाणा चुनावों में कथित वोट चोरी के राहुल गांधी के आरोपों का जोरदार समर्थन किया है. उन्होंने जनता से सवाल करते हुए कहा, ‘देश चुप क्यों है?’ और लोगों से NDA सरकार को ‘खींचकर बाहर करने’ की अपील की.
प्रियंका ने कहा कि जनता अपनी ताकत को पहचाने और इस सरकार को बदल दे, क्योंकि NDA ने सबकुछ नष्ट कर दिया है. उनके बयान के साथ कांग्रेस का ‘H-फाइल्स’ विवाद और गहराता जा रहा है.
राहुल गांधी के आरोपों का प्रियंका ने किया समर्थन
प्रियंका गांधी वाड्रा ने बिहार के पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर में आयोजित एक जनसभा में राहुल गांधी द्वारा हरियाणा चुनावों में की गई ‘वोट चोरी’ के आरोपों का समर्थन किया. उन्होंने कहा, ‘आज मेरे भाई ने देश के सामने रख दिया कि हरियाणा में क्या हुआ- कैसे इन लोगों ने पूरा चुनाव चुरा लिया. देश इसे देख रहा है, लेकिन मेरा देश से सवाल है, आप चुप क्यों हैं?’
जनता से NDA को हटाने की अपील
प्रियंका गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आप अपनी शक्ति को पहचानिए, इन लोगों को बदलिए और सरकार को खींचकर बाहर फेंक दीजिए.’ उन्होंने कहा कि NDA सरकार ने देश के लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर कर दिया है और यदि इसे नहीं रोका गया तो यह ‘सबकुछ नष्ट कर देगी.’
राहुल गांधी का ‘H-फाइल्स’ विवाद
प्रियंका का यह बयान ऐसे समय में आया है जब राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ‘H-फाइल्स’ जारी की थी. इसमें उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और मतगणना में धांधली का आरोप लगाया था. राहुल ने दावा किया कि कांग्रेस की जीत को ‘योजनाबद्ध तरीके से बीजेपी की जीत में बदल दिया गया.’
राहुल का चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप
राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी को हरियाणा के कई प्रत्याशियों से ‘अनेक शिकायतें’ मिलीं, लेकिन चुनाव आयोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया की रक्षा करने में नाकाम रहा. उन्होंने चेतावनी दी कि ‘भारत का लोकतंत्र खतरे में है’ और कहा कि ‘देश के युवाओं का भविष्य दांव पर है.’
BJP और आयोग ने किया आरोपों का खंडन
राहुल गांधी के दावे के अनुसार, हरियाणा में लगभग 25 लाख फर्जी वोट पाए गए, जिनमें एक व्यक्ति ने 22 बार मतदान किया. हालांकि, बीजेपी और चुनाव आयोग दोनों ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है. इसके बावजूद कांग्रेस अपने आरोपों पर कायम है और इसे लोकतंत्र बचाने की लड़ाई बता रही है.
















