पंजाब बनेगा निवेशकों की पहली पसंद, भगवंत मान ने उद्योगपतियों को दिया बड़ा न्योता

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने उद्योगपतियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि राज्य अपनी उद्योग-हितैषी नीतियों और अनुकूल माहौल के चलते वैश्विक निवेशकों की पहली पसंद बन चुका है. उन्होंने बताया कि पिछले तीन सालों में पंजाब में रिकॉर्ड निवेश आया है और लाखों रोजगार सृजित हुए हैं.

0
15
Punjab CM
Punjab CM

Punjab news: पंजाब आज सिर्फ देश का अन्नदाता ही नहीं, बल्कि एक उभरता हुआ औद्योगिक हब भी बन चुका है. राज्य की नई उद्योग-हितैषी नीतियों, सिंगल विंडो सिस्टम और पारदर्शी प्रशासन ने न सिर्फ भारतीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को भी आकर्षित किया है.

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का कहना है कि पंजाब की सफलता सरकार और उद्योगों की साझेदारी में छिपी है, और यही साझेदारी राज्य को वैश्विक निवेश का केंद्र बनाएगी.

उद्योगपतियों को खुला निमंत्रण

मुख्यमंत्री मान ने उद्योगपतियों को संदेश दिया कि वे केवल लाभ कमाने तक सीमित न रहें, बल्कि देश की सामाजिक-आर्थिक प्रगति में भी सक्रिय भागीदार बनें. उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार उद्योगपतियों के साथ साझेदारी को और मजबूत करेगी. इसके लिए 13 से 15 मार्च 2026 को मोहाली में आयोजित होने वाले प्रोग्रेसिव पंजाब निवेशक सम्मेलन में दुनिया भर के उद्योगपति, नीति निर्माता और विशेषज्ञ एक साथ आएंगे.

निवेश और रोजगार का नया अध्याय

मान ने बताया कि मार्च 2022 से अब तक पंजाब को 1.23 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनसे 4.7 लाख से अधिक रोजगार सृजित होंगे. यह अपने आप में इस बात का प्रमाण है कि पंजाब अब निवेश का सुरक्षित और लाभदायक ठिकाना बन चुका है. अंतरराष्ट्रीय दिग्गज कंपनियों जैसे नेस्ले, क्लास, कारगिल, डीनोन और अन्य ने यहां पर भरोसा जताते हुए निवेश किया है.

फिल्म और खेल उद्योग पर जोर

पंजाब सरकार फिल्म और खेल उद्योग को भी बढ़ावा देने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. राज्य में फिल्म सिटी बनाने की योजना है, जिससे मनोरंजन उद्योग को नई उड़ान मिलेगी. अमृतसर में नया क्रिकेट स्टेडियम बनाया जा रहा है, जो खेल उद्योग और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब की खूबसूरत प्राकृतिक लोकेशन फिल्मों और शोज़ की शूटिंग के लिए आदर्श साबित हो सकती है.

पावर और बुनियादी ढांचे में मजबूती

मान ने कहा कि राज्य में पांच पावर प्लांट मौजूद हैं और सभी सरकार के स्वामित्व में हैं. कोयले के बड़े भंडार बिजली उत्पादन को सुनिश्चित करते हैं, जिससे उद्योगों को पर्याप्त ऊर्जा मिल रही है. साथ ही, फास्ट ट्रैक पंजाब पोर्टल और राइट टू बिजनेस एक्ट जैसे सुधारों से निवेशकों को तेजी से अनुमतियां मिल रही हैं. इससे उद्योगों को समय पर फैसिलिटेशन और सुगमता का अनुभव हो रहा है.

वैश्विक पहुंच और नीतिगत सुधार

मुख्यमंत्री ने बताया कि जापान, अमेरिका, जर्मनी, यूके, यूएई, फ्रांस और स्पेन जैसे देशों ने पंजाब में निवेश किया है, जो राज्य की वैश्विक पहुंच को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 24 सेक्टोरल कमेटियों का गठन किया है, ताकि हर उद्योग क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुसार नीतियां बनाई जा सकें. पंजाब सरकार का उद्देश्य पारदर्शिता और समानता के साथ उद्योगपतियों को सहज माहौल देना है.

पंजाब की नई पहचान

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाब अपनी मेहनती जनता, समृद्ध विरासत और उद्यमशीलता के कारण दुनिया में अलग पहचान बना चुका है. चाहे फूड प्रोसेसिंग हो, टेक्सटाइल, आईटी, टूरिज्म या ऑटो कंपोनेंट, पंजाब ने हर क्षेत्र में लीडरशिप दिखाई है. उन्होंने स्पष्ट किया कि आने वाले वर्षों में पंजाब न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के निवेशकों के लिए सबसे भरोसेमंद गंतव्य बनेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here