Punjab School Reopen: इस वक्त पंजाब बाढ़ की मार झेल रहा है. भारी बारिश और हालात को देखते हुए सरकार ने शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया है. हाल ही में आई भीषण बाढ़ ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया था. स्कूलों और कॉलेजों तक पानी भर जाने से शिक्षा व्यवस्था भी प्रभावित हुई. लेकिन अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं और सरकार ने पढ़ाई-लिखाई को पटरी पर लाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है.
राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने घोषणा की है कि 8 सितंबर से पंजाब के सभी सरकारी, निजी और एडेड स्कूलों के साथ कॉलेज और विश्वविद्यालय खोले जाएंगे. हालांकि छात्रों की नियमित कक्षाएं 9 सितंबर से शुरू होंगी. शिक्षा मंत्री ने साफ किया है कि 8 सितंबर को सरकारी स्कूलों में छात्रों की छुट्टी रहेगी. इस दिन शिक्षकों की मौजूदगी में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा.
स्कूल खोलने की तैयारी शुरु
स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (SMC), पंचायत, नगर परिषद और निगमों की मदद से कक्षाओं, इमारतों और पूरे परिसर की साफ-सफाई की जाएगी. सरकार का कहना है कि यह कदम बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है ताकि पढ़ाई का वातावरण पूरी तरह सुरक्षित बनाया जा सके.
शिक्षा मंत्री का आदेश
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि इमारतें और कक्षाएं पूरी तरह सुरक्षित हों. अगर किसी भी भवन में खामी पाई जाती है, तो उसकी जानकारी तुरंत जिला प्रशासन और इंजीनियरिंग विभाग को दी जाए.
बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्थानीय हालात को देखते हुए संबंधित जिले के डिप्टी कमिश्नर को अधिकार दिए गए हैं कि वे स्कूल और कॉलेज बंद रखने का फैसला ले सकते हैं. इससे छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर लचीलापन बना रहेगा.
बाढ़ के चलते कब तक बंद रहे थे स्कूल?
गौरतलब है कि पंजाब में दशकों की सबसे भीषण बाढ़ के बाद सरकार ने 27 से 30 अगस्त तक छुट्टियां घोषित की थीं. बाद में स्कूल बंदी को 3 सितंबर तक बढ़ाना पड़ा. अब हालात सुधरने पर सरकार ने संस्थानों को दोबारा खोलने का ऐलान किया है.
इसी बीच सीमा सुरक्षा बल (BSF) के वरिष्ठ अधिकारियों ने फिरोजपुर जिले के बाढ़ प्रभावित सीमावर्ती गांवों और चौकियों का दौरा किया. उन्होंने राहत कार्यों और मौजूदा स्थिति का जायजा लिया और लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.