PM Modi mother controversy: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां को लेकर आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल पर कड़ा प्रहार किया. शुक्रवार को असम के गुवाहाटी में एक कार्यक्रम के दौरान शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह की राजनीति से साफ है कि कांग्रेस को जनता का समर्थन नहीं है.
शाह ने कहा कि मोदीजी की माताजी ने गरीब परिवार में अपने बच्चों को संस्कार और मूल्यों के साथ बड़ा किया और उनका बेटा आज दुनिया भर में भारत का नाम रोशन कर रहा है. ऐसे जीवन पर अपशब्द कहना बेहद शर्मनाक है. उन्होंने राहुल गांधी से अपील की कि अगर उनमें थोड़ी भी शर्म बाकी है तो उन्हें प्रधानमंत्री और उनकी दिवंगत मां के लिए माफी मांगनी चाहिए.
अमित शाह ने दिये चार बड़े संदेश
गृह मंत्री असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां उन्होंने राजभवन के नवनिर्मित ब्रह्मपुत्र विंग समेत कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में चार बड़े संदेश दिए.
पहला संदेश
शाह ने कहा कि कांग्रेस ने घुसपैठिया बचाओ यात्रा के मंच से जिस प्रकार घृणा और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया, वह राजनीति का सबसे निम्न स्तर है.
दूसरा संदेश
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का सिलसिला नया नहीं है. कांग्रेस नेताओं ने पहले भी उन्हें मौत का सौदागर, नीच आदमी, रावण, जहरीला सांप और वायरस जैसे शब्दों से संबोधित किया.
तीसरा संदेश
शाह ने स्पष्ट कहा कि इस तरह की भाषा से कांग्रेस को जनता का जनादेश कभी नहीं मिलेगा.
चौथा संदेश
उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि जितनी गालियां मोदीजी को दी जाएंगी, उतना ही कमल का फूल खिलेगा और भारतीय जनता पार्टी चुनावों में और मजबूत होकर उभरेगी.
आरोपी हुआ गिरफ्तार
इस पूरे मामले ने बिहार की राजनीति में भारी हलचल पैदा कर दी है. भाजपा ने कांग्रेस पर नफरत की राजनीति फैलाने का आरोप लगाया है, वहीं कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा इस मामले को राजनीतिक लाभ के लिए उछाल रही है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया है. वह समस्तीपुर जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड के भपुरा गांव का निवासी है.
















