बॉलीवुड इंडस्ट्री में धमाकेदार वापसी करने वाले अभिनेता रजत बेदी ने हाल ही में अपनी वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से दर्शकों का दिल जीत लिया है. इस सीरीज में उनके शानदार अभिनय ने उन्हें आईएमडीबी इंडिया की सबसे लोकप्रिय हस्तियों की सूची में नौवां स्थान दिलाया है. हैरानी की बात यह है कि पिछले हफ्ते तक रजत 954वें स्थान पर थे, लेकिन उनकी इस नई पारी ने उन्हें रातोंरात सुर्खियों में ला दिया.
रजत बेदी ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में फिल्म ‘2001 दो हजार एक’ से की थी. इसके बाद उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘क्या कहना’, ‘अक्स’ और ‘जानी दुश्मन’ जैसी फिल्में शामिल हैं. हालांकि कुछ समय तक वह बड़े पर्दे से दूर रहे, लेकिन ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के जरिए उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कदम रखा और दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी. इस सीरीज में उन्होंने जराज सक्सेना का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया.
आईएमडीबी इंडिया ने अपनी आधिकारिक एक्स पोस्ट में इस उपलब्धि की घोषणा की. पोस्ट में रजत की तस्वीर के साथ लिखा गया, ‘आईएमडीबी लोकप्रिय भारतीय हस्तियां, जो प्रशंसकों द्वारा तय की जाती हैं.’ पोस्ट के कैप्शन में कहा गया, ‘रजतबेदी ने ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में जराज सक्सेना के किरदार के लिए 954वें स्थान से 9वां स्थान हासिल किया.’