दलीप ट्रॉफी में RCB के कप्तान रजत पाटीदार का तूफानी शतक, टेस्ट में जमकर लगाए चौके-छक्के

Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला साउथ जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में सेंट्रल जोन के कप्तान रजत पाटीदार ने शतक जड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है.

0
32
Rajat Patidar
Rajat Patidar

Duleep Trophy 2025, Rajat Patidar Century: दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला सेंट्रल जोन और साउथ जोन के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में साउथ जोन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 149 रन ही बना सकी. इसके बाद सेंट्रल जोन ने शानदार बल्लेबाजी की और कप्तान रजत पाटीदार ने तूफानी अंदाज में शतक जड़ दिया. उन्होंने फाइनल में शतक लगाने के साथ ही टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

पाटीदार मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने फिर से शतक जड़ दिया है. इससे पहले उन्होंने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भी शतकीय पारी खेली थी और अब अपनी टीम को फाइनल की ओर पहुंचाया है. उन्होंने इस मैच में वनडे अंदाज में शतक लगाया.

रजत पाटीदार की तूफानी पारी

साउथ जोन के खिलाफ खेलते हुए पाटीदार के बल्ले का तूफान देखने को मिला. उन्होंने इस मुकाबले में 115 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 2 छक्के निकले. पाटीदार ने मुकाबले में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की. वे इस टूर्नामेंट में रेड हॉट फॉर्म में चल रहे हैं और इसी का फायदा उठाते हुए रजत ने फाइनल में भी शतक ठोक दिया है.

पाटीदार के अलावा सलामी बल्लेबाज दानिश मालेवार ने भी टीम को अच्छी शुरुआत दी थी और उन्होंने अर्धशतक लगाया था. इसके अलावा यश रौठौड़ ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और सेंट्रल जोन को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. 

सेंट्रल जोन के गेंदबाजों का कमाल

इस मुकाबले में मोहम्मद अजहरूद्दीन की कप्तानी वाली साउथ जोन की टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही. साउथ जोन ने पहले बैटिंग करते हुए मात्र 149 रन बनाए. इस मुकाबले में अब तक सेंट्रल जोन के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. युवा खिलाड़ी सारांश जैन ने 24 ओवर में 49 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा स्टार स्पिनर कुमार कार्तिकेय ने भी 4 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 21 ओवर की गेंदबाजी की और 53 रन खर्चे. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here