रविंद्र जडेजा ने गेंद के साथ लिखा इतिहास, खास क्लब में बनाई जगह

गुवाहाटी में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने अनिल कुंबले और रविचंद्रन अश्विन के खास क्लब में जगह बना ली है.

0
14
Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

गुवाहाटी: भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं. इस खास मुकाम तक पहुंचने वाले जडेजा भारत के सिर्फ पांचवें गेंदबाज बन गए हैं. 

अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन के बाद अब जडेजा भी इस चुनिंदा क्लब के सदस्य हैं. जडेजा ने दूसरी पारी में कमाल दिखाया और 5 में से 4 विकेट अपने नाम किए.

गुवाहाटी टेस्ट में पूरा हुआ आंकड़ा

गुवाहाटी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में जडेजा ने अपना दूसरा विकेट लिया. इसी के साथ उनके टेस्ट क्रिकेट में प्रोटियाज बल्लेबाजों के खिलाफ विकेटों की संख्या 50 हो गई. 

सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

  • रविंद्र जडेजा- 19 पारियां  
  • जवागल श्रीनाथ- 25 पारियां  
  • हरभजन सिंह- 19 पारियां  
  • आर अश्विन- 26 पारियां  
  • अनिल कुंबले- 40 पारियां

जडेजा और हरभजन ने सबसे तेज 19-19 पारियों में यह मुकाम छुआ है. यानी जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे तेज 50 विकेट लेने के मामले में भी बाकी दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.

दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडरों में शुमार

बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा को आजकल टेस्ट क्रिकेट का सबसे खतरनाक ऑलराउंडर कहा जाता है. गेंद से विकेट निकालना हो या बल्ले से मुश्किल वक्त में रन जोड़ना हो, वे हर विभाग में कमाल करते हैं.

अभी तक के टेस्ट करियर के आंकड़े देखें तो 89 टेस्ट मैच में जडेजा ने 348 विकेट अपने नाम किए हैं.15 बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा उनके बल्ले से 4,041 रन निकले हैं, जिसमें 6 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं.

जडेजा ने ऑलराउंड प्रदर्शन से दिलाई है जीत

कई बार तो जडेजा ने अकेले दम पर भारत को जीत दिलाई है. चाहे चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक हो या इंग्लैंड के खिलाफ घातक गेंदबाजी, ‘सर जडेजा’ हर मौके पर टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित होते हैं. अफ्रीकी टीम के खिलाफ दूसरी पारी में भी उन्होंने 4 विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here