BSF में कांस्टेबल पद के लिए निकली बंपर भर्तियां, फटाफट ऐसे करें अप्लाई

0
5
Jobs
Jobs

नई दिल्ली: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पोस्ट के लिए एक बड़ी रिक्रूटमेंट ड्राइव की घोषणा की है. यह उन कैंडिडेट्स के लिए एक सुनहरा मौका है जो स्पोर्ट्स के प्रति पैशनेट हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं. इंटरेस्टेड एप्लीकेंट ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

नोटिफिकेशन के अनुसार, BSF में कुल 391 वैकेंसी हैं, जिनमें से 197 पोस्ट मेल कैंडिडेट्स के लिए और 194 पोस्ट फीमेल कैंडिडेट्स के लिए हैं. इन पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को किसी रिकॉग्नाइज्ड बोर्ड से क्लास 10 (मैट्रिकुलेशन) पास होना चाहिए. इसके अलावा, कैंडिडेट ने स्पोर्ट्स में नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर अपने स्टेट या देश को रिप्रेजेंट किया हो.

आयु सीमा और हाइट

उम्र सीमा की बात करें तो, 1 अगस्त, 2025 तक कैंडिडेट की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. सरकारी नियमों के मुताबिक, रिजर्व कैटेगरी (SC/ST/OBC) के कैंडिडेट को उम्र में छूट दी जाएगी. फिजिकल एलिजिबिलिटी के लिए, पुरुष कैंडिडेट की कम से कम हाइट 170 cm और चेस्ट का मेजरमेंट 80 cm (बिना फुलाए) और 85 cm (फुलाकर) होना चाहिए. महिला कैंडिडेट की कम से कम हाइट 157 cm होनी चाहिए.

शॉर्टलिस्ट प्रोसेस और सैलरी

सिलेक्शन प्रोसेस कई स्टेज में होगा. सबसे पहले, कैंडिडेट को उनके स्पोर्ट्स अचीवमेंट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा, उसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (DME) होगा. चुने गए कैंडिडेट को BSF नियमों के मुताबिक ₹21,700 से ₹69,100 तक महीने की सैलरी मिलेगी, साथ ही दूसरे सरकारी अलाउंस और फायदे भी मिलेंगे.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

अप्लाई करने के लिए, ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं, अपनी डिटेल्स का इस्तेमाल करके रजिस्टर करें, अपने क्रेडेंशियल्स से लॉग इन करें, ऑनलाइन फॉर्म भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करें. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंटआउट भविष्य के लिए रख लें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here