रेड चिलीज ने दिल्ली HC में समीर वानखेड़े की याचिका का किया विरोध, जानें अब कब होगी अगली सुनवाई?

0
10

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने दिल्ली हाईकोर्ट में बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने आईआरएस अधिकारी और पूर्व एनसीबी मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की याचिका का कड़ा विरोध किया है. वानखेड़े ने नेटफ्लिक्स पर आने वाली वेब सीरीज़ ‘द बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ पर रोक लगाने की मांग की थी.

यह सीरीज़ आर्यन खान के डायरेक्शन में बन रही है. रेड चिलीज़ ने अपना विस्तृत जवाब कोर्ट में दाखिल कर दिया है. कंपनी ने वानखेड़े का मुकदमा ‘पूरी तरह गलत, कानूनी रूप से अस्वीकार्य और बिना किसी आधार का’ बताया है. जवाब में कहा गया है कि यह वेब सीरीज़ ‘स्थितिजन्य व्यंग्य’ (सिचुएशनल सैटायर) का काम है. इसमें समीर वानखेड़े का नाम नहीं लिया गया है और न ही उनका चित्रण किया गया है. कोई मानहानिकारक सामग्री भी नहीं है.

कंपनी की ओर से हलफनामा वेंकटेश मैसूर ने दाखिल किया है, जो रेड चिलीज़ के अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता हैं. सबसे पहले कंपनी ने मुकदमे की वैधता पर ही सवाल उठाया. कहा गया कि दिल्ली हाईकोर्ट को इस मामले की क्षेत्रीय अधिकारिता नहीं है. समीर वानखेड़े और मुख्य प्रतिवादी (नेटफ्लिक्स सहित) सभी मुंबई में हैं.

बाद में याचिका में संशोधन से अधिकारिता नहीं मिल सकती. शुरुआत में ही अधिकारिता की कमी से पूरी कार्यवाही अमान्य हो जाती है. यह पूरा विवाद आरयान खान ड्रग्स केस से जुड़ा है. 2021 में आर्यन खान को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था, जिसमें समीर वानखेड़े मुख्य अधिकारी थे. बाद में कई आरोप-प्रत्यारोप लगे. अब यह वेब सीरीज़ उसी घटना से प्रेरित बताई जा रही है, लेकिन रेड चिलीज़ का कहना है कि यह काल्पनिक और व्यंग्यात्मक है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here