आंखों में दिखें ये लक्षण तो हो सकता है दिल के बीमारी का संकेत, तुरंत कराएं चेकअप

0
8

Heart Disease Symptoms: शरीर के कई अंग बीमारियों का संकेत पहले ही दे देते हैं, लेकिन लोग अक्सर इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं. हाल की एक नई रिसर्च ने यह साबित किया है कि आंखों की जांच सिर्फ नजर के लिए नहीं, बल्कि हार्ट की बीमारियों का भी शुरुआती संकेत दे सकती है. डॉक्टरों का कहना है कि आंख की रेटिना में मौजूद छोटी रक्त वाहिकाएं शरीर की अन्य ब्लड वेसल्स की स्थिति को दर्शाती हैं. जब इनमें गड़बड़ी दिखती है, तो यह संकेत होता है कि शरीर में कहीं ब्लड सर्कुलेशन में समस्या है.

रेटिना में अगर ब्लड वेसल्स पतली, टेढ़ी-मेढ़ी या कमजोर दिखें, तो यह हाई ब्लड प्रेशर, स्ट्रोक या ब्लॉकेज के खतरे की ओर इशारा कर सकता है. आज के समय में ऑप्टिकल कोहेरेंस टोमोग्राफी (OCT) स्कैन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीकें डॉक्टरों को इन शुरुआती बदलावों को पहचानने में मदद कर रही हैं.

आंखों में कई संकेत देते दिखाई 

दिल की बीमारी वाले लोगों की आंखों में कई संकेत दिखाई देते हैं. इनमें सबसे प्रमुख हैं ‘आई स्ट्रोक्स’, जिसमें आंख की नसों में ब्लड फ्लो कुछ समय के लिए रुक जाता है और रेटिना पर निशान बन जाते हैं. यह इस बात का संकेत होता है कि आंख को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल रही. दूसरा संकेत है ‘रेटिनल डैमेज’, जो इस बात का इशारा करता है कि शरीर में ब्लड वेसल्स पर दबाव बढ़ रहा है और भविष्य में हार्ट प्रॉब्लम हो सकती है.

दिल के बीमारी के शुरुआती लक्षण

हार्ट की बीमारी अक्सर धीरे-धीरे बढ़ती है और शुरुआती चरण में लक्षण स्पष्ट नहीं होते. इस दौरान ब्लड वेसल्स कमजोर या ब्लॉक होने लगती हैं. चूंकि आंखों की वेसल्स बेहद पतली और संवेदनशील होती हैं, इसलिए उनका नुकसान सबसे पहले दिखाई देता है. इसमें नसों का पतला होना, ब्लीडिंग या रेटिना की बनावट में बदलाव शामिल हैं.

हार्ट और ब्रेन की बीमारियों का संकेत

अमेरिकन एकेडमी ऑफ ऑप्थाल्मोलॉजी के डॉक्टर जोसेफ नेजगोदा बताते हैं कि OCT स्कैन न केवल आंखों के लिए, बल्कि हार्ट और ब्रेन की बीमारियों का भी संकेत देता है. एक रेटिना इमेज देखकर डॉक्टर यह समझ सकते हैं कि मरीज के दिल की स्थिति कैसी है. जितनी जल्दी बीमारी का पता चल जाता है, उतना ही बेहतर उसका इलाज संभव होता है.

इन लोगों के लिए आंखों की जांच जरुरी

विशेषज्ञों का कहना है कि हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज, धूम्रपान करने वाले या 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को नियमित रूप से आंखों की जांच करानी चाहिए. अगर आंखों में धुंधलापन, ब्लर विजन, या अचानक देखने में कठिनाई महसूस हो, तो यह दिल की बीमारी का शुरुआती संकेत हो सकता है. ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here