Robot Traffic Police: चीन एक बार फिर अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी से दुनिया को हैरान कर रहा है. चीन की हाई-टेक दुनिया में अब ट्रैफिक कंट्रोल का जिम्मा भी रोबोट संभालने लगे हैं. दरअसल शंघाई की सड़कों पर एक ह्यूमनॉइड रोबोट जिओ हू का ट्रायल चल रहा है, जो ट्रैफिक पुलिस की तरह गाड़ियों और पैदल यात्रियों को दिशा निर्देश देता है.
वीडियो में जिओ हू नाम के इस रोबोट को रिफ्लेक्टिव जैकेट पहने, हाथों के इशारों से गाड़ियों और पैदल यात्रियों को दिशा निर्देश देते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इंसानों की जगह ये ह्यूमनॉइड रोबोट ट्रैफिक कंट्रोल करता नजर आ रहा है.
Robot cop runs the road in Shanghai, China 🤖 pic.twitter.com/0pYuPow3f7— GiGadgets (@gigadgets_) August 3, 2025
चीन की सड़कों पर जिओ हू की एंट्री
शंघाई पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो के ट्रैफिक मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के अनुसार, इस रोबोट का आधिकारिक नाम ‘जिओ हू’ (Xiao Hu) है और फिलहाल यह ट्रायल फेज में है. इसका मकसद है वास्तविक दुनिया में ट्रैफिक कंट्रोल का अनुभव हासिल करना और भविष्य में पुलिसिंग को और प्रभावी बनाना है.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ वीडियो
एक्स पर पोस्ट किया गया यह 28 सेकंड का वीडियो अब तक 7000 से अधिक बार देखा जा चुका है. कुछ लोगों ने चीन की इस टेक्नोलॉजी की सराहना करते हुए कहा कि इसे दुनिया के हर देश में अपनाना चाहिए ताकि ट्रैफिक अधिकारियों और आरटीओ कार्यालयों में भ्रष्टाचार खत्म हो सके. एक यूजर ने लिखा, “अब मेटल का बोलबाला है, रिश्वत देने का झंझट ही खत्म”. वहीं, कुछ लोगों ने मशीनों पर अत्यधिक निर्भरता से नौकरियां खत्म होने की चिंता भी जताई.
रोबोट की खासियतें
- जिओ हू रोबोट को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह ट्रैफिक पुलिस अधिकारी की तरह ही काम करे.
- जिओ हू वाहनों और पैदल यात्रियों को हाथों के इशारों से दिशा देता है
- जिओ हू लाल बत्ती, कृपया रुकें जैसी ऑडियो कमांड भी देता है
- जिओ हू रिफ्लेक्टिव जैकेट पहनकर सुरक्षा मानकों का पालन करता है