‘मेरा छोटा भाई….’, लालू परिवार के बागी तेज प्रताप यादव के राजनीतिक भविष्य को लेकर क्या बोली बहन रोहिणी आचार्य?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण से पहले राघोपुर में राजनीतिक माहौल गर्म है. पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य अपने भाई तेजस्वी यादव के समर्थन में पूरे दमखम से प्रचार कर रही हैं.

0
7
rohini tej pratap
rohini tej pratap

बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं और सभी दल पूरे जोर से मैदान में उतर चुके हैं. राघोपुर विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी तेजस्वी यादव के लिए उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने मोर्चा संभाल लिया है.

वे इलाके में लगातार जनसंपर्क कर रही हैं, रोड शो कर रही हैं और लोगों से अपने भाई के लिए समर्थन की अपील कर रही हैं. आजतक से बातचीत में उन्होंने तेजस्वी, तेज प्रताप और एनडीए पर खुलकर अपने विचार रखे हैं.

‘तेजस्वी ने किए वादे पूरे, जनता में उत्साह’

रोहिणी आचार्य ने कहा कि जनता में इस बार भारी उत्साह है और युवाओं में तेजस्वी यादव के प्रति गजब का जोश देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिए गर्व की बात है कि मेरे भाई ने 5 लाख युवाओं को रोजगार देकर वादा निभाया. जब डिप्टी सीएम रहते हुए उन्होंने इतना किया, तो बताइए मुख्यमंत्री बनकर कितना बदलाव लाएंगे.’

‘2.5 करोड़ परिवारों को रोजगार देना संभव’

तेजस्वी यादव के वादे पर सवाल पूछे जाने पर रोहिणी ने कहा कि जब उन्होंने 5 लाख नौकरियां दीं, तो 2.5 करोड़ परिवारों को रोजगार देना भी संभव है. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, ‘बीजेपी वाले कहते हैं 10 लाख नौकरियां देंगे, तो बताइए कहां से लाएंगे? कौन से बाप के घर से लाएंगे रोजगार? तेजस्वी ने करके दिखाया है.’

‘मेरा छोटा भाई तेज प्रताप, जीत का आशीर्वाद है’

पहली बार तेज प्रताप यादव पर खुलकर बोलते हुए रोहिणी ने कहा, ‘वो मेरा छोटा भाई है और जीत का आशीर्वाद है.’ उन्होंने कहा कि परिवार में सब एकजुट हैं और तेजस्वी-तेज प्रताप दोनों ही जनता के दिल में हैं. उन्होंने यह भी कहा कि लालू परिवार हमेशा जनता की सेवा के लिए खड़ा रहा है और रहेगा.

‘जनता अब बदलाव चाहती है’

नीतीश कुमार और एनडीए पर निशाना साधते हुए रोहिणी ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है. उन्होंने कहा, ‘लोग अब पुराने वादों और झूठे दावों से ऊब चुके हैं. जनता देख रही है कि किसने काम किया और कौन सिर्फ बातें कर रहा है.’ उन्होंने दावा किया कि इस बार राघोपुर ही नहीं, पूरे बिहार से तेजस्वी की लहर उठ चुकी है.

‘तेजस्वी की राह पर चल रहा बिहार’

रोहिणी ने कहा कि तेजस्वी यादव की नीतियों और कार्यशैली से युवाओं में उम्मीद जगी है. उन्होंने कहा ‘बिहार अब विकास की राह पर चल पड़ा है और इसमें तेजस्वी की सोच निर्णायक भूमिका निभा रही है.’ उन्होंने अंत में जनता से अपील की है कि ‘बदलाव के इस अभियान में हर मतदाता अपनी भूमिका निभाए और बिहार को नए युग की ओर ले जाए.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here