रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, आईसीसी की वनडे रैंकिंग में बने नंबर वन

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. रोहित आईसीसी की ताजा रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 38 साल की उम्र में यह कारनामा किया है.

0
6
Rohit Sharma
Rohit Sharma

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. वे 38 साल की उम्र में पहली बार वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं. यह उपलब्धि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन से हासिल की. 

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने कुल 202 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 101 का रहा. सीरीज के आखिरी मैच में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर उन्होंने नाबाद 121 रन ठोके. इस पारी में 13 चौके और तीन छक्के लगाए. 

रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ की थी शानदार साझेदारी

इस मैच में रोहित ने विराट कोहली के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की. विराट ने भी नाबाद 74 रन बनाए. रोहित को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला. इस सीरीज ने रोहित को आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई.

सबसे उम्रदराज नंबर 1 बल्लेबाज

रोहित शर्मा 38 साल और 182 दिन की उम्र में नंबर 1 बने. वे ऐसा करने वाले सबसे बुजुर्ग क्रिकेटर हैं. इससे पहले वे दस साल से ज्यादा समय तक टॉप 10 में बने रहे लेकिन पहली बार शिखर पर पहुंचे.

पिछले हफ्ते रोहित के पास 745 रेटिंग पॉइंट थे. एडिलेड में 73 रन और सिडनी में नाबाद 121 रन बनाने के बाद उनके पॉइंट 781 हो गए. यह उनकी करियर की सबसे ऊंची रेटिंग है. रोहित ने अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान और भारत के कप्तान शुभमन गिल को पीछे छोड़कर यह जगह हासिल की.

शुभमन गिल का निराशाजनक प्रदर्शन

शुभमन गिल पिछले साल के अंत से नंबर 1 पर थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वे सिर्फ 10, 9 और 24 रन ही बना सके. इससे वे नीचे खिसक गए. अब रोहित सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली और शुभमन गिल के बाद भारत के पांचवें बल्लेबाज हैं, जो वनडे में नंबर 1 बने.

अन्य भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

रोहित अकेले नहीं चमके. ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी सिडनी मैच में अच्छा खेल दिखाया. वे गेंदबाजी रैंकिंग में छह जगह ऊपर चढ़कर 31वें नंबर पर पहुंच गए. ऑलराउंडर लिस्ट में चार जगह सुधार कर वे आठवें स्थान पर हैं. विराट कोहली सिडनी में अच्छे रन बनाकर भी एक जगह नीचे खिसक गए. वहीं श्रेयस अय्यर ने लगातार अच्छा खेलकर टॉप 10 में अपनी जगह मजबूत की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here