रोहित शर्मा ने SENA देशों में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, खास कारनामा करने वाले बने पहले एशियाई बल्लेबाज

IND vs AUS, Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड वनडे में भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. रोहित ने अब सेना देशों में छक्के लगाने के मामले में ऐसा कारनामा किया है, जो अब तक कोई भी एशियाई बल्लेबाज नहीं कर सका था.

0
8
Rohit Sharma
Rohit Sharma

IND vs AUS, Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का जादू दिखाया. ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित ने न सिर्फ शानदार पारी खेली बल्कि सेना (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. 

मैच में भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे रोहित शर्मा ने 97 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जड़े. रोहित ने श्रेयस अय्यर (67 गेंदों में 50 रन, नाबाद) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी की, जिसने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. उनकी इस पारी ने न सिर्फ टीम को स्थिरता दी बल्कि कई रिकॉर्ड्स को भी तोड़ा.

SENA देशों में रोहित शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने इस मैच में अपने पहले छक्के के साथ ही इतिहास रच दिया. वह एशिया के पहले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने सेना देशों में 150 छक्के पूरे किए. रोहित ने सेना देशों में कुल 156 मैच खेले हैं और इस दौरान 151 छक्के लगाए हैं. यह एक ऐसी उपलब्धि है जो उन्हें विश्व क्रिकेट में एक अलग मुकाम दिलाती है.

सेना देशों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले एशियाई खिलाड़ी

  • रोहित शर्मा (भारत)- 156 मैच, 151 छक्के
  • सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)- 171 मैच, 113 छक्के
  • शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)- 139 मैच, 105 छक्के
  • एमएस धोनी (भारत)- 175 मैच, 83 छक्के
  • विराट कोहली (भारत)- 177 मैच, 83 छक्के

वनडे में भारत के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा ने इस मैच में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को पछाड़कर वनडे क्रिकेट में भारत के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का खिताब हासिल किया. गांगुली ने 308 वनडे में 11,221 रन बनाए थे, जबकि रोहित ने 46 रनों की जरूरत पूरी करते हुए इस आंकड़े को पार कर लिया. इसके अलावा वह वनडे में सलामी बल्लेबाज के तौर पर भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here