फैन को सुरक्षाकर्मी ने रोका तो गुस्से में आए रोहित शर्मा, लगा दी फटकार, देखें वीडियो

Rohit Sharma: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच रोहित का एक दिल जीत लेने वाले वीडियो सामने आया है, जिसमें वे यंग फैन के लिए सिक्योरटी गार्ड से भिड़ गए.

0
14
Rohit Sharma
Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार रोहित शर्मा भले ही वनडे कप्तानी छोड़ चुके हों लेकिन उनके दिल में फैंस के लिए प्यार अब भी बरकरार है. हाल ही में मुंबई के मशहूर शिवाजी पार्क में रोहित की प्रैक्टिस के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया. एक छोटे से फैन को अपने हीरो से मिलने से रोकने की कोशिश कर रहे सिक्योरिटी गार्ड पर रोहित का गुस्सा फूट पड़ा और इस दिल छू लेने वाले पल ने उन्हें एक बार फिर फैंस का चहेता बना दिया.

शिवाजी पार्क में रोहित जब अपनी बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे थे तभी एक छोटा सा फैन रस्सियों को पार करके उनसे मिलने की कोशिश करने लगा. सिक्योरिटी गार्ड ने बच्चे को रोकने की कोशिश की लेकिन यह देखकर रोहित तुरंत बीच में आए. एक वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि रोहित ने सिक्योरिटी गार्ड को डांटते हुए बच्चे को पास आने देने के लिए कहा. इस पल को देखकर वहां मौजूद भीड़ ने तालियां बजाकर रोहित की तारीफ की. उनकी इस सादगी और फैंस के प्रति प्यार ने हर किसी का दिल जीत लिया.

प्रैक्टिस में दिखा रोहित शर्मा का जलवा

रोहित इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज की तैयारी में जुटे थे. नेट्स में उनकी बल्लेबाजी देखकर फैंस मंत्रमुग्ध हो गए. उनके शानदार कवर ड्राइव और दमदार स्वीप शॉट्स ने मैदान में “हिटमैन…हिटमैन” के नारे गूंजने पर मजबूर कर दिया. रोहित के साथ नेट्स में पूर्व भारतीय असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और मुंबई के युवा खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी भी मौजूद थे. रोहित की पत्नी रितिका सजदेह भी प्रैक्टिस के दौरान वहां मौजूद थीं और अपने पति को उत्साह देती नजर आईं.

रोहित ने फिटनेश पर दिया ध्यान

हालांकि रोहित अब वनडे टीम के कप्तान नहीं हैं लेकिन वह एक सीनियर बल्लेबाज के तौर पर अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं. खबरों के मुताबिक उन्होंने अपनी फिटनेस पर खास ध्यान दिया है और काफी वजन भी कम किया है. रोहित और विराट कोहली जल्द ही घरेलू क्रिकेट में भी वापसी कर सकते हैं, ताकि 2027 वनडे विश्व कप की तैयारियों को और पुख्ता किया जा सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here