Rohit Sharma-Virat Kohli Retirement: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में हाल के दिनों में भारतीय क्रिकेट में कई विवाद सामने आए हैं. पूर्व भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी ने गौतम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका दावा है कि गंभीर ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को संन्यास लेने के लिए मजबूर किया. .
जब से गौतम गंभीर ने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है, तब से कई विवादास्पद फैसले चर्चा में रहे हैं. हाल ही में रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया. इस फैसले ने सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ दी. प्रशंसक सवाल उठा रहे हैं कि क्या रोहित और विराट 2027 वनडे विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे.
मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर पर साधा निशाना
तिवारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा, “जब से गंभीर कोच बने हैं, तब से भारतीय क्रिकेट में कई गलत चीजें हो रही हैं. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में संन्यास लिया. रोहित और विराट ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. ये सब संयोग नहीं हो सकता.”
उन्होंने कहा, “रोहित, विराट और अश्विन जैसे खिलाड़ी लंबे समय से भारतीय क्रिकेट का हिस्सा रहे हैं. ये सभी अनुभवी और स्थापित खिलाड़ी हैं. अगर ये कोच के किसी फैसले से सहमत नहीं होते, तो सवाल उठाते हैं. लेकिन गंभीर को यह बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने इन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाने की नीति अपनाई.”
रोहित-विराट का शानदार रिकॉर्ड
तिवारी ने आगे कहा, “रोहित और विराट ने भारतीय क्रिकेट के लिए अपना सबकुछ दिया है. इनके जैसे खिलाड़ियों को दबाव में लाना ठीक नहीं. मुझे नहीं लगता कि गंभीर इन्हें वनडे टीम से बाहर करेंगे क्योंकि इनका रिकॉर्ड शानदार है. लेकिन मौजूदा माहौल और दबाव ने इनके संन्यास को मजबूरी बना दिया.”
अश्विन का अचानक संन्यास
गौरतलब है कि रविचंद्रन अश्विन ने भी पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. यह फैसला भी कई लोगों के लिए चौंकाने वाला था. तिवारी का कहना है कि गंभीर की कार्यशैली ने सीनियर खिलाड़ियों के लिए टीम में बने रहना मुश्किल कर दिया.
















