RRB Paramedical Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से आयोजित पैरामेडिकल भर्ती 2025 में शामिल होने का सुनहरा मौका आज समाप्त हो रहा है. 18 सितंबर 2025 अंतिम तिथि है और जिन अभ्यर्थियों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे तुरंत आरआरबी की आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत देशभर के विभिन्न रेलवे जोन में पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्तियां की जाएंगी.
आरआरबी की यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए बेहद अहम है, जो रेलवे सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं और सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं. अगर उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरने के दौरान किसी प्रकार की त्रुटि कर देते हैं तो उसके लिए भी राहत दी गई है. आरआरबी ने 21 सितंबर से 30 सितंबर 2025 तक सुधार विंडो खोली है. इस दौरान उम्मीदवार ₹250 सुधार शुल्क जमा कर अपने आवेदन फॉर्म में आवश्यक बदलाव कर सकेंगे.
पात्रता मानदंड
भर्ती में सफलता पाने के लिए उम्मीदवारों को जरूरी पात्रता मानदंड, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया को अच्छी तरह समझना आवश्यक है. आइए विस्तार से जानते हैं आवेदन से लेकर चयन तक की पूरी जानकारी.
कौन कर सकता है आवेदन?
आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा पदानुसार 18, 19 और 20 वर्ष तय की गई है. वहीं, अधिकतम आयु सीमा 33 से 40 वर्ष तक है, जो अलग-अलग पदों पर निर्भर करती है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले वे आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ लें, जिसमें शैक्षणिक योग्यता और विस्तृत पात्रता दी गई है.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन शुल्क श्रेणियों के आधार पर तय किया गया है. सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क ₹500 है, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग (पीएच) और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क ₹250 रखा गया है. शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों पर आधारित होगा -कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट. सीबीटी परीक्षा 100 अंकों की होगी और इसकी अवधि 90 मिनट होगी. प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा जबकि गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटा जाएगा.
आवेदन कैसे करें?
- आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं.
- अपना आरआरबी रीजन (जैसे मुंबई, इलाहाबाद आदि) चुनें.
- CEN No… Paramedical Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- ‘Apply Online/New Registration’ पर जाकर नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर दर्ज कर पंजीकरण करें.
- मिले हुए क्रेडेंशियल्स से लॉगिन कर आवेदन फॉर्म सावधानीपूर्वक भरें.
- फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- श्रेणी अनुसार शुल्क जमा करने के बाद Final Submit करें.
- आवेदन का प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रखें.