दिल्ली की महिलाओं को डीटीसी बसों में मुफ्त सफर की सुविधा देने के लिए शुरू होने वाला ‘सहेली पिंक स्मार्ट कार्ड’ फिलहाल कुछ और समय के लिए टल गया है. दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (DTC) अभी तक किसी बैंक के साथ इस कार्ड के लिए करार नहीं कर सका है. अधिकारियों का कहना है कि बैंक चयन की मौजूदा निविदा को अब 11 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है. यानी महिलाओं को अभी कुछ और हफ्तों का इंतजार करना होगा.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डीटीसी और बैंकों के बीच बुधवार को हुई बैठक में कार्ड इंटीग्रेशन पर चर्चा हुई. बैंकों ने बताया कि इस कार्ड में कोई वित्तीय लेन-देन नहीं होगा, जिससे उन्हें कोई लाभ नहीं मिलेगा. इस वजह से कई बैंक इससे जुड़ने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. फिलहाल इस निविदा में केवल एक ही बिडर सामने आया है, इसलिए डीटीसी ने इसकी अंतिम तारीख बढ़ाने का फैसला किया है.
अभी और कितना लगेगा समय?
अधिकारियों का कहना है कि सहेली पिंक स्मार्ट कार्ड को लॉन्च करने में अब कम से कम एक महीने का समय और लग सकता है. बैंकों से इंटीग्रेशन पूरा होने के बाद ही इसे लागू किया जाएगा. साथ ही, इस कार्ड को डीएमटीएस बसों में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन (ETM) से भी जोड़ा जाएगा ताकि महिलाएं आसानी से यात्रा कर सकें.
कितनी महिलाओं ने उठाया फायदा?
दिल्ली में महिलाओं के लिए मुफ्त बस सफर की योजना वर्ष 2019 में शुरू की गई थी. तब से अब तक करोड़ों महिलाएं इसका लाभ उठा चुकी हैं. सिर्फ पिछले दो महीनों में ही 12.60 लाख महिलाओं ने इस योजना का फायदा उठाया है.
एनसीआर की महिलाओं को क्यों नहीं मिलेगा फायदा?
नए पिंक स्मार्ट कार्ड की खासियत यह है कि यह सुविधा सिर्फ दिल्ली में रहने वाली महिलाओं को मिलेगी. इसके लिए आवेदन के समय दिल्ली के पते वाला आधार कार्ड अनिवार्य होगा. आवेदन की जांच के बाद ही कार्ड जारी किया जाएगा. अभी तक मिलने वाले फिजिकल पिंक टिकट की जगह अब डिजिटल कार्ड मिलेगा. इससे एनसीआर की महिलाओं को फ्री यात्रा का लाभ नहीं मिलेगा. कार्ड प्राप्त करने के लिए महिलाओं को आवेदन करना होगा जो डीटीसी की वेबसाइट, बैंकों और डीटीसी काउंटरों पर उपलब्ध रहेगा. आवेदन के साथ फोटो और आधार कार्ड जमा करने होंगे. सत्यापन के बाद कार्ड जारी होगा जिसे बसों की ईटीएम मशीन पर टैप करके उपयोग किया जा सकेगा.














