Samsung Galaxy Book 5 भारत में 77900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च

0
44

सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी बुक 5 लॉन्च कर दिया है. यह नया AI इनेबल्ड लैपटॉप है जो इंटेल कोर अल्ट्रा 5 या कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट है. इसके बारे में दावा किया गया है कि यह 12 प्रति सेकंड ट्रिलियन ऑपरेशन तक की स्पीड के साथ काम करता है. इसमें 15.6 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है. साथ ही 61.2Wh की बैटरी है. इस लैपटॉप में 32 जीबी तक की रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज दी गई है. 

सैमसंग गैलेक्सी बुक 5 की कीमत: इस लैपटॉप के बेस वर्जन की कीमत 77,990 रुपये से शुरू होती है. बता दें कि यह लैपटॉप इंटेल कोर अल्ट्रा 5 और इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर वाले चार वेरिएंट में उपलब्ध है. इसे सैमसंग,कॉम, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स, चुनिंदा सैमसंग अधिकृत रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन पोर्टल्स के जरिए खरीदा जा सकेगा. ऑफर के तहत, सैमसंग खरीदारों के लिए 10,000 रुपये तक का बैंक कैशबैक दिया जाएगा. वहीं, 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी उपलब्ध है. 

सैमसंग गैलेक्सी बुक 5 के फीचर्स: 

यह विंडोज 11 होम पर काम करता है. इसमें एंटी-ग्लेयर कोटिंग वाली 15.6 इंच की फुल-एचडी एमोलेड टचस्क्रीन दी गई है. इसमें एस पेन सपोर्ट है. इसे इंटेल कोर अल्ट्रा 7 (255U) प्रोसेसर, 32 जीबी तक रैम और 1 टीबी की स्टोरेज दी गई है. इसमें 12 TOPS तक का एनपीयू भी शामिल है, जो बेहतर AI ऑपरेटेड फीचर्स के साथ आता है. 

इसमें कई एआई-आधारित फीचर्स हैं. इनमें एआई फोटो रिमास्टर, एआई सेलेक्ट, पीसी पर सर्कल टू सर्च और पीसी पर ट्रांसक्रिप्ट अस्सिट शामिल हैं. इनमें एआई फोटो रीमास्टर, एआई सेलेक्ट, पीसी पर सर्कल टू सर्च और पीसी पर ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट शामिल हैं. यह मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी के लिए क्विक शेयर, मल्टी-कंट्रोल और सेकंड स्क्रीन जैसे फीचर से लैस है. 

गैलेक्सी बुक 5 में कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें दो बिल्ट-इन एचडीएमआई, दो यूएसबी टाइप-ए और दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक माइक्रोएसडी स्लॉट और लैन कनेक्शन के लिए एक आरजे45 पोर्ट है. सैमसंग ने गैलेक्सी बुक 5 में 61.2Wh की बैटरी दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here