‘जहन्नुम पहुंचा देंगे’, बांग्लादेश से BJP नेता संगीत सोम को जान से मारने की धमकी

मेरठ के पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम को बांग्लादेशी नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है. परिवार और मीडिया को बम से उड़ाने की चेतावनी के बाद यूपी पुलिस अलर्ट पर है और जांच जारी है.

0
15
sangeet some india daily
sangeet some india daily

उत्तर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर सुरक्षा चिंताओं के केंद्र में है. मेरठ की सरधना सीट से पूर्व विधायक और भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम को बांग्लादेशी नंबर से गंभीर जानलेवा धमकी मिली है. कॉल और मैसेज में न सिर्फ उन्हें बल्कि उनके परिवार और भारतीय समाचार चैनलों को भी निशाना बनाने की बात कही गई है. इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस से लेकर खुफिया एजेंसियां तक सतर्क हो गई हैं और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है.

बांग्लादेशी नंबर से मिली धमकी

संगीत सोम की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार धमकी भरा कॉल 5 जनवरी की सुबह उनके निजी सचिव चंद्रशेखर सिंह के मोबाइल पर आया. कॉल करने वाले ने खुद को बांग्लादेशी बताते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और कहा कि संगीत सोम को ‘जहन्नुम’ पहुंचा दिया जाएगा. आरोपी ने फोन पर बम धमाके की बात भी कही, जिससे मामला और गंभीर हो गया.

परिवार और मीडिया को भी बनाया निशाना

धमकी देने वाले व्यक्ति ने केवल संगीत सोम तक ही सीमित न रहते हुए उनके पूरे परिवार को जान से मारने की चेतावनी दी. इतना ही नहीं, उसने भारतीय समाचार चैनलों को भी बम से उड़ाने की बात कही. कॉल के दौरान आरोपी का लहजा बेहद आक्रामक था और उसने दावा किया कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई.

पुलिस जांच और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

संगीत सोम के सचिव ने मेरठ के सरधना थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने धमकी देने वाले मोबाइल नंबर और कॉल डिटेल्स को जांच में लिया है. कॉल की लोकेशन, नेटवर्क और डिजिटल ट्रेल खंगाले जा रहे हैं. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए स्थानीय पुलिस के साथ-साथ उच्च स्तर पर भी रिपोर्ट भेजी गई है और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है.

संगीत सोम का बयान और राजनीतिक पृष्ठभूमि

धमकियों पर प्रतिक्रिया देते हुए संगीत सोम ने साफ कहा कि वे डरने वाले नहीं हैं और सनातन धर्म व हिंदुओं के अधिकारों की आवाज उठाते रहेंगे. उल्लेखनीय है कि उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों को लेकर बयान दिया था, जिससे राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा तेज हुई थी.

अन्य नेताओं को भी मिली धमकी

इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के एक प्रवक्ता ने भी दावा किया है कि उन्हें बांग्लादेश से धमकियां मिली हैं. उनका कहना है कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों के भारत में प्रवेश और क्रिकेट खेलने के विरोध पर उन्हें गालियां और धमकियां दी जा रही हैं. इस घटनाक्रम ने राष्ट्रीय सुरक्षा और राजनीतिक असहमति के नए सवाल खड़े कर दिए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here