IPL 2026 के ऑक्शन में मोटी रकम छापेंगे सरफराज खान! SMAT में तबाही मचाकर दिया बड़ा संदेश

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दमदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 18 गेंदों पर अर्धशतक ठोककर तहलका मचा दिया.

0
11
sarfaraz khan
sarfaraz khan

नई दिल्ली: आईपीएल 2026 का मेगा ऑक्शन 16 दिसंबर को होने वाला है. इससे ठीक पहले मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया है. 

सरफराज को मुख्य रूप से टेस्ट क्रिकेट का खिलाड़ी मानते थे लेकिन इस घरेलू टी20 टूर्नामेंट में उन्होंने साबित कर दिया कि वह छोटे फॉर्मेट में भी धमाल मचा सकते हैं.

हरियाणा के खिलाफ विस्फोटक पारी

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सुपर लीग मुकाबले में मुंबई को हरियाणा के खिलाफ 235 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला था. सरफराज ने सिर्फ 25 गेंदों पर 64 रन ठोक दिए. इसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे. 

खास बात यह कि उन्होंने महज 18 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. इस तेज तर्रार पारी की बदौलत मुंबई ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया और सरफराज एक बार फिर सुर्खियों में आ गए.

टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म

इस सीजन में सरफराज का बल्ला लगातार चल रहा है. उन्होंने पहले ही मैच में असम के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए थे. यह उनका टी20 करियर का पहला शतक था. इसके अलावा दूसरे मैचों में भी उन्होंने 50 से ज्यादा के स्कोर बनाए. 

अब तक खेले मैचों में सरफराज ने कुल 250 से ज्यादा रन जोड़े हैं और उनका औसत काफी ऊंचा है. तीन से ज्यादा बार उन्होंने अर्धशतक जड़े, जिनमें कुछ नाबाद पारियां भी शामिल हैं.

आईपीएल करियर और भविष्य

सरफराज 2015 से 2023 तक आईपीएल में खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया. कुल 50 मैचों में उन्होंने करीब 585 रन बनाए हैं. पिछले दो सीजन से वह आईपीएल से बाहर थे लेकिन अब उनकी फॉर्म को देखते हुए कई टीमों की नजर उन पर होगी.

सरफराज खान का बेस प्राइस

नीलामी में सरफराज का बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा गया है. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 6 मैच खेले हैं और 370 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस टी20 फॉर्म के साथ वह आईपीएल में वापसी के मजबूत दावेदार बन गए हैं. 

सरफराज की यह प्रदर्शन न केवल मुंबई के लिए फायदेमंद रहा बल्कि यह आईपीएल ऑक्शन से पहले एक बड़ा संदेश भी है कि वह किसी भी फॉर्मेट में रन बनाने की क्षमता रखते हैं. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here