फखर जमान को ऑउट दिए जाने के बाद अंपायर पर भड़के शाहिद अफरीदी, भारतीय टीम के साथ मिले होने का लगाया आरोप

IND vs PAK, Shahid Afridi: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में थर्ड अंपायर ने फखर जमान को ऑउट करार दिया था. इसके बाद तमाम लोगों का कहना है कि जमान ऑउट नहीं थे और अब इसी को लेकर शाहिद अफरीदी ने अंपायर पर सवाल उठाए हैं.

0
6
Shahid Afridi
Shahid Afridi

IND vs PAK, Shahid Afridi: एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार, 21 सितंबर को दुबई में खेले गए मैच में फखर जमान के विवादास्पद आउट होने के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अंपायरिंग के स्तर पर सवाल उठाए. इस फैसले ने क्रिकेट जगत में एक नई बहस छेड़ दी है.

बता दें कि इस मुकाबले में पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत मिली थी और उनके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था.

विवादास्पद आउट ने बढ़ाया तनाव

मैच के तीसरे ओवर में भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने शानदार शुरुआत की और तीन शानदार चौके जड़े. लेकिन हार्दिक पांड्या की एक गेंद पर उनकी पारी उस समय खत्म हुई जब विकेटकीपर संजू सैमसन ने आगे की ओर डाइव लगाकर कैच पकड़ा. रीप्ले में ऐसा लगा कि गेंद जमीन को छू गई थी लेकिन थर्ड अंपायर ने फखर को आउट करार दिया. 

शाहिद अफरीदी का तंज

समा टीवी पर एक पैनल चर्चा में शाहिद अफरीदी ने अंपायरों पर तंज कसते हुए कहा, “लगता है उन्हें भी आईपीएल में नौकरी चाहिए.” उनके इस बयान ने अंपायरिंग के स्तर पर सवाल खड़े किए. अफरीदी का मानना है कि इस तरह के फैसले बड़े मैचों में टीम की रणनीति को प्रभावित करते हैं.

मोहम्मद यूसुफ ने भी जताई नाराजगी

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने भी अफरीदी का समर्थन किया. उन्होंने कहा, “फखर हमारा मुख्य खिलाड़ी था. उसने विश्वस्तरीय गेंदबाजों जैसे जसप्रीत बुमराह के खिलाफ शानदार शुरुआत की थी. अगर वह खेलता रहता तो हमारा स्कोर और बेहतर हो सकता था.”

कप्तान सलमान अली आगा ने भी उठाए सवाल

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने इस फैसले पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि फैसला सही था या नहीं. मेरे हिसाब से गेंद जमीन पर लगी थी. अंपायरों से गलती हो सकती है, यह समझ में आता है. लेकिन मुझे ऐसा लगा कि गेंद टप्पा खा गई थी. शायद मैं गलत हो सकता हूं.” 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here