सात भारतीय विमानों को कबाड़ में बदल दिया, UN के मंच पर पाक पीएम शहबाज शरीफ ने बोला कोरा झूठ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में दावा किया कि उनके लड़ाकू विमानों ने सात भारतीय जेट को 'कबाड़' में बदल दिया. हालांकि भारत ने इस दावे को खारिज किया है.

0
23
Shehbaz Sharif
Shehbaz Sharif

संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के खिलाफ आक्रामक बयानबाजी की है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दावा किया कि पाकिस्तान एयरफोर्स के ‘फाल्कन्स’ ने सात भारतीय जेट को मार गिराया. लेकिन भारत ने पहले की तरह इस दावे को ‘बेसलेस’ यानी निराधार करार दिया है.

शहबाज शरीफ ने अपने भाषण में कहा, ‘हमारे फाल्कन्स ने उड़ान भरी और सात भारतीय जेट को कबाड़ में बदल दिया.’ उन्होंने पाकिस्तान एयरफोर्स की तारीफ करते हुए इसे आत्मरक्षा की कार्रवाई बताया. शरीफ ने कहा कि मई में भारत ने बिना वजह आक्रामक रुख अपनाया था और पाकिस्तान ने इसका ‘सम्मानजनक जवाब’ दिया.

भारत का जवाब और ‘ऑपरेशन सिंदूर’

भारत ने शरीफ के दावे को पूरी तरह खारिज किया है. भारत ने मई 2025 में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था, जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद किया गया. इस हमले में 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे. जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (pok) के नौ आतंकी ठिकानों पर एयर और मिसाइल स्ट्राइक की थी. भारत की ओर से यह भी साफ किया गया कि उसकी कार्रवाई केवल आतंकवादियों को खत्म करने तक सीमित थी और न ही किसी नागरिक और न ही किसी सैन्य ठिकाने को नुकसान पहुंचाया गया.

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और युद्धविराम

ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था. हालांकि बाद में पाकिस्तान के डीजीएमओ ने अपने भारतीय समकक्ष को फोन कर युद्धविराम की अपील की, जिस पर भारत ने सहमति दी. भारत ने इसे एक ‘मापी हुई और संतुलित’ कार्रवाई बताया, जबकि पाकिस्तान अब भी इसे अपनी जीत की तरह पेश कर रहा है.

अमेरिका से मुलाकात का एंगल

संयुक्त राष्ट्र भाषण से पहले शहबाज शरीफ और पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. व्हाइट हाउस में हुई इस मुलाकात में क्षेत्रीय सुरक्षा, आतंकवाद पर सहयोग और भारत-पाकिस्तान युद्धविराम जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. पाकिस्तानी पीएम ने ट्रंप को ‘मैन ऑफ पीस’ बताया और कहा कि उन्होंने भारत-पाक तनाव कम करने में अहम भूमिका निभाई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here