पाकिस्तान के खिलाफ क्या होगा टीम इंडिया का प्लान? शिवम दुबे ने कर दिया खुलासा

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत ने यूएई को धूल चटाई और इसके बाद अब उनका सामना पाकिस्तान से होने वाला है. ऐसे में पाक के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले हेड कोच गौतम गंभीर के प्लान का शिवम दुबे ने खुलासा किया है.

0
17
Gautam Gambhir Shivam Dube
Gautam Gambhir Shivam Dube

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत भारत ने धमाकेदार अंदाज में की. दुबई में मेजबान यूएई को 9 विकेट से रौंदकर भारतीय टीम ने अपनी ताकत का शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन अब सबकी नजरें अगले बड़े मुकाबले पर हैं, जहां भारत का सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा. 

इस बीच ऑलराउंडर शिवम दुबे ने कोच गौतम गंभीर के प्लान का खुलासा किया है, जो हर मैच को एक सुनहरा मौका मानता है. बता दें भारत के ग्रुप में पाकिस्तान ही ऐसी टीम दिखाई दे रही है, जो भारत को कुछ टक्कर दे सकती है. इसके अलावा टीम इंडिया को ओमान का सामना करना है, मेन इन ब्लू के लिए आसान मुकाबला होने वाला है.

हर मैच में चमत्कार का मौका

शिवम दुबे ने यूएई के खिलाफ जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर के उस मंत्र को दोहराया, जो भारतीय टीम को प्रेरित कर रहा है. उन्होंने कहा, “हमारे लिए कोई भी मैच छोटा या बड़ा नहीं होता. गौतम भाई हमेशा कहते हैं कि भारत के लिए खेलना अपने आप में एक चमत्कार करने का मौका है. चाहे सामने यूएई हो या पाकिस्तान. हर मैच में हमें देश का गौरव बढ़ाने का अवसर मिलता है. भारतीय जर्सी पहनने का गर्व ही मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है. जब आप भारत के लिए खेलते हैं, तो हर गेंद, हर रन मायने रखता है. हम किसी भी मैच को हल्के में नहीं लेते.” 

शिवम दुबे का खुलासा

गौतम गंभीर ने इस साल की शुरुआत से कुछ समय पहले ही भारतीय टीम के मुख्य कोच का पद संभाला और तब से उनकी सोच ने खिलाड़ियों में नया जोश भरा है. दुबे ने बीसीसीआई के एक वीडियो में पहले भी गंभीर के प्रभाव की बात कही थी.

उन्होंने बताया, “गौतम भाई हमें सिखाते हैं कि हर मैच में कुछ नया करने का मौका होता है. हमें हर बार बेहतर क्रिकेटर बनने की कोशिश करनी चाहिए. लंबे समय बाद हम सब एक साथ खेले. यह जीत हमें अगले मुकाबलों के लिए आत्मविश्वास देगी.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here