Sikandar Raza: जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने 6 सितंबर, 2025 को एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) अवॉर्ड जीतने का विराट कोहली का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया.
39 वर्षीय रजा ने हरारे में श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे की पांच विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई. इस मैच में उन्होंने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 4 ओवर में केवल 11 रन देकर 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया. यह उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में 17वां POTM अवॉर्ड था.
सिकंदर रजा का बड़ा कारनामा
सिकंदर रजा ने इस उपलब्धि के साथ फुल-मेम्बर देशों के खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा टी20 POTM अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. भारतीय दिग्गज विराट कोहली ने 2010 से 2024 तक 125 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 16 POTM अवॉर्ड जीते थे. वहीं मौजूदा भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी 83 टी20 मैचों में 16 अवॉर्ड हासिल किए हैं. हालांकि, रजा अब इन दोनों से आगे निकल गए हैं.
टी20 में सबसे ज्यादा POTM अवॉर्ड
टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक बार प्लेयर ऑफ द मैच की बात करें तो वीरनदीप सिंह इसमें सबसे आगे रहे हैं. मलेशिया के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने 22 बार इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है. सिकंदर रजा 17 अवॉर्ड के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने 16-16 बार इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है. रोहित शर्मा भी 14 बार प्लेयर ऑफ द मैच टी20 इंटरनेशनल में चुने गए हैं.
श्रीलंका को 80 रन पर समेटा
हरारे में खेले गए इस द्विपक्षीय सीरीज के दूसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे ने शानदार प्रदर्शन किया. श्रीलंका की टीम केवल 17.4 ओवर में 80 रन पर ढेर हो गई, जो टी20 में उनका दूसरा सबसे कम स्कोर है. रजा के अलावा, जिम्बाब्वे के ब्रैड इवांस ने भी 2.4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए. तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने भी दो श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
रजा का शानदार प्रदर्शन
सिकंदर रजा का यह प्रदर्शन जिम्बाब्वे के लिए बेहद खास रहा. उनकी शानदार गेंदबाजी ने न केवल श्रीलंका को कम स्कोर पर रोका, बल्कि उनकी टीम को आसान जीत भी दिलाई. रजा की इस उपलब्धि ने उन्हें न केवल जिम्बाब्वे बल्कि विश्व क्रिकेट में एक बड़े सितारे के रूप में स्थापित कर दिया.