पिता की तीसरी शादी पर भड़का बेटा, शराब पीकर आया और कर दी हत्या, सौतेली मां को किया अधमरा

0
12

Kushinagar Murder Case: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र के चिरगोड़ाधूसी गांव में रविवार की देर रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई. बेटे ने अपने पिता की तीसरी शादी से नाराज होकर बेरहमी से हत्या कर दी. पिता की जान लेने के बाद उसने बीच-बचाव करने आई सौतेली मां पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

मृतक की पहचान 55 वर्षीय ईश्वर यादव के रूप में हुई है. वह एक बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर ट्रैक्टर चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था. आठ साल पहले उनकी पहली पत्नी की मौत के बाद उन्होंने दूसरी शादी की, लेकिन बेटों के विरोध के कारण वह पत्नी घर छोड़कर चली गई. इसके बाद ईश्वर ने एक साल पहले अंजली से तीसरी शादी कर ली. इस फैसले से बेटों में आक्रोश था. बड़ा बेटा विवेक शादी कर बाहर रहने लगा, जबकि छोटा बेटा सत्येंद्र पुणे में नौकरी करता था.

लोहे की रॉड और चाकू से किया हमला 

सत्येंद्र कुछ दिन पहले ही घर लौटा था. रविवार की रात खाने के दौरान पिता-पुत्र के बीच कहासुनी हुई. दोनों ने शराब भी पी रखी थी. विवाद बढ़ते ही गुस्से में सत्येंद्र ने पिता पर लोहे की रॉड और चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद लहूलुहान पिता जान बचाने के लिए छत पर भागे, लेकिन बेटे ने बेरहमी दिखाते हुए उन्हें नीचे फेंक दिया. गंभीर चोटों से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. 

सौतेली मां पर भी किया हमला

इस दौरान सौतेली मां अंजली बीच-बचाव करने पहुंची तो सत्येंद्र ने उस पर भी हमला कर दिया. अंजली गंभीर रूप से घायल हो गई और उन्हें उपचार के लिए सीएचसी कसया में भर्ती कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी बेटे सत्येंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया. एएसपी निवेश कटियार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 

चाकू और लोहे की रॉड बरामद 

वारदात में इस्तेमाल चाकू और लोहे की रॉड बरामद कर ली गई है. गांववालों ने बताया कि पिता-पुत्र दोनों शराब पीने के आदी थे और अक्सर साथ बैठकर शराब पीते थे. वारदात वाली रात भी दोनों ने शराब पी रखी थी और भोजन के दौरान विवाद इतना बढ़ा कि बेटे ने अपने पिता की जान ले ली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here